IND vs NZ 2020: न्‍यूजीलैंड तेज गेंदबाज काइल जेम्सन की गेंदबाजी से टीम इंडिया ढेर

भारत और न्‍यूजीलैंड  के बीच इस वक्‍त दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. यह सीरीज विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका की बात करें तो उसमें टीम इंडिया सबसे ऊपर है.

भारत ने अभी तक इस चैंपियनशिप के तहत सात टेस्‍ट खेले हैं, जिसमें से उसने सातों में जीत हासिल की है. अब भारतीय टीम किवी टीम से उसी के घर में भिड़ रही है. पहले टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और बिना किसी झिझक के पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

गेंदबाज काइल जेम्सन

आपको बता दें कि अपने तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से परेशान न्यूजीलैंड टीम ने जब अपनी टीम का ऐलान किया था, उसमें काइल जेमीसन का नाम शामिल था. काइल जेमीसन को न्‍यूजीलैंड का सबसे लंबा क्रिकेटर माना जाता है.

उनकी लंबाई छह फुट आठ इंच के करीब है. इतनी लंबाई और किसी भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की नहीं है. बड़े और लंबे गेंदबाज भी उनके आगे छोटे ही नजर आते हैं. बता दें कि चोट के कारण ट्रेंट बोल्ट, लाकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी जैसे गेंदबाज सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे, इसलिए काइल जेमीसन को टीम में शामिल किया गया है.

कप्‍तान केन विलियमसन ने महत्‍वपूर्ण टॉस जीता. टॉस के वक्‍त कप्‍तान विराट कोहली ने कहा भी था कि अगर वे टॉस जीतते तो वे भी पहले गेंदबाजी ही चुनते. तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने अपने कप्‍तान केन विलियमसन के फैसले को सही साबित किया और अपने डेब्‍यू यानी पहले ही टेस्‍ट में टीम इंडिया पर कहर बरपा दिया.

IND vs NZ 2020: बारिश ने लगाए भारत और न्‍यूजीलैंड के पहले टेस्ट पर ब्रेक

उन्‍होंने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए भारत के तीन विकेटों में से दो अपने नाम कर लिए हैं. वे न्‍यूजीलैंड के सबसे लंबे गेंदबाज बताए जा रहे हैं. काइल जेमिसन ने सही लेंथ पर गेंदबाजी की और लगातार भारतीय बल्‍लेबाजों को परेशान किया.

LIVE TV