IND vs NZ: भारत ने न्‍यूजीलैंड को दिया 348 रनों का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर ने जमाया शानदार शतक

IND vs NZ: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वन डे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए. अब न्‍यूजीलैंड  टीम को जीत के लिए 348 रन बनाने हैं. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक और केएल राहुल ने नाबाद अर्धशतक पूरा किया. इस तरह से भारत ने इन दोनों बल्‍लेबाजों की मदद से न्‍यूजीलैंड के सामने बड़ा स्‍कोर खड़ा किया.

IND vs NZ

इस मैच में दो खिलाड़ियों ने अपना पहला वन डे मैच खेला, जिनके नाम हैं मयंक अग्रवाल और पृथ्‍वी शॉ हैं. हाल ही में खत्‍म हुई T20 सीरीज में भी विराट कोहली शुरुआती चार मैचों में कप्‍तान थे और वे चारो मैचों में टॉस हार गए थे.

5-0 से टीम इंडिया ने जीती T-20 सीरीज-

पांच T20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 5-0 से अपने नाम किया था, अब वन डे क्रिकेट की बारी है. विश्‍व कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार मिली थी, वहीं टीम इंडिया का जीत का सपना भी टूट गया था. अब उसके बाद पहली बार दोनों टीमें वन डे में आमने सामने हैं. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि जिस तरह उसने T20 में न्‍यूजीलैंड का सफाया किया था, उसी तरह ओडीआई सीरीज को भी अपने नाम किया जाए.

राम मंदिर को लेकर PM मोदी का ऐलान, ‘राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट’ बनवायेगा रामलला का मंदिर

आपको बता दें कि सीरीज के लिए चोटिल रोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए हैं. वहीं शिखर धवन पहले ही बाहर थे. कप्‍तान विराट कोहली ने पहले ही कह दिया था कि केएल राहुल वन डे में सलामी बल्‍लेबाजी करने नहीं उतरेंगे. मयंक अग्रवाल और पृथ्‍वी शॉ ओडीआई में बतौर सलामी बल्‍लेबाज मैदान में उतरेंगे. मयंक अग्रवाल और पृथ्‍वी शॉ दोनों ही बल्‍लेबाज आज अपने वन डे क्रिकेट का डेब्‍यू करते हुए नजर आए.

 

LIVE TV