IND vs ENG: वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्लैड को 66 रनों से हराया, अपने डेब्यू मैच में क्रुणाल और कृष्णा हुए प्रसिद्ध

कल भारत और इंग्लैड के बीच तीन वनडेमैचों वाली सीरीज का आगाज हो गया है। वही भारत ने इंग्लैड को पहले मैच में 66 रनों से हरा कर सीरीज में 1-0 सै बढत बना ली है। यह मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला गया। इस मैच मे इंग्लैड ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी करने का नेवता दिया।

भारत ने निर्धारित 50 ओवर मे 315 रनों का पहाण खड़ा किया 5 विकेट खो कर। भारत की ओर पारी की शुरूआत करने उतरे दो पुराने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों ने टीम को कॉफी अच्छी शुरूआत दी मगर रोहित शर्मा ज्यादा देर तक टिक नहीं सके रोहित ने 42 गेदों पर महज 28 रन ही बना सके।

वही शिखर धवन अक्रामक अंदाज में खेलते नजर आए। शिखन ने 106 गेदों पर 98 रन बनाए अपने शतक से महज 2 रनो से चूक गए। धवन ने अपनी परी मे 11 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं अपना पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पंड्या ने खूब धमाल मचाया। क्रुणान ने 31 गेदों पर 58 रनो की शानदार पारी खेली एस पारी में उन्होने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। वही भारत के कप्तान और केएल राहुल दोनो ने अर्धशतकिय पारी खेली।

वहीं जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरूआत बेहद अच्छी की, मगर पहला विकेट गिरने के बाद टीम अंत तक संभल ही नहीं सकी और 42.1 ओवर में 251 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड का स्कोर 15वें ओवर में बिना किसी नुकसान के 135 रन था, लेकिन कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने इस मैच का नजारा ही बदल दिया। ठाकुर ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए। कृष्णा ने 54 रन देकर चार विकेट लिए जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण पर किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

LIVE TV