Ind vs Eng: रोहित के बाहर होने के बाद ये दो ओपनर करेंगे पारी की शुरुआत, ऐसी दिखेगी प्लेइंग 11

इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई एक से बर्मिंघम में खेले जाने वाले अधूरी सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में यह तो साफ हो ही गया है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह इस मैच में भारत की कप्तानी करेंगे। इसके बाद फैंस की उत्सुक्ता इसी बात में बची थी कि मैच अहम टेस्ट में रोहित के हटने के बाद पारी की शुरुआत कौन करेगा।

पहले घोषित मूल टीम में उप-कप्तान केएल राहुल के दौरा शुरू होने से पहले बाहर होने के बाद सेलेक्टरों ने कोई वैकल्पिक ओपनर नहीं ही चुना था, जिसके लिए सहवाग ने सेलेक्टरों को खरी-खोटी भी सुनायी थी। हालांकि, बाद में मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड भेजेने का फैसला किया गया, लेकिन पंजाब किंग्स के कप्तान न तो पिछले दिनों आईपीएल में ही रन बटोर सके, तो उनके पास स्तरीय मैच प्रैक्टिस का अभाव भी है।

अब बीसीसीआई के नजदीकी सूत्र के अनुसार खबर यह है कि मयंक अग्रवाल इस निर्णायक टेस्ट में पारी की शुरुआत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “मयंक को सिर्फ कवर के रूप में टीम में लिया गया है, लेकिन वह यह मैच नहीं खेलेंगे। भारत इस अहम मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा और शुबमन गिल से पारी की शुरुआत कराएगा। वैसे यह फैसला एकदम सही भी है। जहां प्रैक्टिस मैच में शुमबन गिल ने उपयोगी रन बनाकर कॉन्फिडेंस हासिल किया, तो पिछले दिनों काउंटी में पुजारा का प्रदर्शन सभी को मालूम ही है।

LIVE TV