IND vs AUS, 2nd Test, Day 5: भारत जीत के करीब पहुंचने के बाद भी इतने रनों से करारी शिकस्त

पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के आखिरी और निर्णायक दिन सुबह के सेशन के करीब पहले घंटे के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से करारी शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 285 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आखिरी दिन  सुबह भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 140 रन पर ही ढेर हो गई.

ndia tour of Australia

भारत ने मंगलवार को अपने सोमवार के स्कोर 5 विकेट पर 112 रनों से आगे खेलना शुरू किया. और उसने अपने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 28 रन के भीतर गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर
अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 283 रन बनाए थ और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 43 रन की बढ़त मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 243 का स्कोर खड़ा कर भारत के सामने जीत के लिए 287 का टारगेट रखा था. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए लॉयन और स्टार्क ने तीन-तीन और हेजलवुड और कमिंस ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.

  1. जल्द ही निपट गए विहारी
    आखिरी दिन भारत ने 5 विकेट पर 112 रन से आगे खेलना शुरू किया. सोमवार के नाबाद पंत और विहारी की जोड़ी से उम्मीद थी कि ये संघर्ष करने का माद्दा दिखाएंगे, लेकिन

    चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने जीत के लिए मिले 287 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 112 रन बना लिए थे. हनुमा विहारी 24 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर पिच पर जमे थे अब इन बल्लेबाजों  के सामने पहला सवाल यही है कि क्या ये दोनों और इनके बाद आने वाले पुछल्ले भारत की हार टाल पाएंगे.

  2. अमरावती के ये पर्यटन स्थल हैं पर्यटकों के सबसे ज़्यादा आकर्षण का केंद्र, जानें क्या है खास
  3. मैच रिपोर्ट: Day 4 

    भारत और ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) के बीच पर्थ (Perth Stadium, Perth) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (AUS vs IND, 2nd Test) में भारत पर हार का खतरा मंडरा गया है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 112 रन बनाकर संघर्ष कर कर रहा है. हनुमा विहारी 24 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर पिच पर जमे हुए हैं. सोमवार को मैच के आखिरी दिन भारत को जीतने और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के लिए 175 रन बनाने हैं, जबकि पांच विकेट उसके हाथ में है. दूसरी पारी में नॉथन लॉयन और हेडलवुड ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रन पर उम्मीदों से काफी पहले खत्म हो गई. इसके लिए मोहम्मद शमी जिम्मेदार रहे, जिन्होंने मेजबान बल्लेबाजों पर कहर ढाते हुए 6 विकेट चटकाए. कुल मिलाकर भारत गहरे संकट में है और विशेषज्ञ बल्लेबाजों की आखिरी जोड़ी मैदान पर है. और यहां से कोई बड़ा चमत्कार ही भारत को जीत से नवाज सकता है.

LIVE TV