IND vs AUS 2nd T20: 8 ओवर के मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मैच 23 सितम्बर को नागपुर में खेला गया। टॉस में देरी होने के कारण ये मैच 8-8 ओवर्स का ही हुआ। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और शानदार प्रदर्शन किया। जानिए मैच का पूरा हाल।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर में खेला गया। ये मैच मैदान गिला होने की वजह से देरी से शुरू हुआ और इस वजह से मैच 8-8 ओवर्स का किया गया था।भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 43 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। भारतीय टीम में इस बार जसप्रीत बुमराह और पंत की वापसी हुई थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम में तीन बदलाव किए थे। भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का इस मैच में बोलबाला देखने को मिला। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया।

Youtube : शॉर्ट-वीडियो बनाने पर अब मिलेगी मोटी रकम, बस पूरी करें ये शर्त

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कैमरून ग्रीन इस बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए। 5 रन बनाकर वो रन आउट हो गए। इसके बाद मैक्सवेल का खराब फॉर्म देखने को मिला। वो भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए। टिम डेविड भी 2 रन बनाकर चलते बने। एक छोर पर कप्तान फिंच टिके हुए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 31 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। फिंच भी 5वें ओवर में बुमराह का शिकार हुए और 31 रन बनाकर आउट हुए। शुरूआत में लगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 75 से ज्यादा रन नहीं बना पाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 20 गेंदों में 43 रन बनाए। स्टीव स्मिथ भी 8 रन बनाकर आउट हुए। वेड की अच्छी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 90 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अटैकिंग बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर में तीन सिक्स लगा दिए थे। राहुल और रोहित ने पॉवरप्ले के 2 ओवर में 30 रन बनाए। तीसरे ओवर में बड़ा शॉट मारने के चक्कर में केएल जंपा का शिकार बने। भारत को अंतिम 6 गेंदों में 9 रन की दरकार थी। अंतिम ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने सिक्स लगाकर मैच अपनी तरफ कर दिया। दूसरी गेंद पर कार्तिक ने चौका मारकर भारत की जीत दिला दी। कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में नाबाद 46 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 4 सिक्स लगाए।

WC 2022: गौतम गंभीर का बड़ा दावा- ऑस्ट्रेलिया को हराए बिना भारत World Cup नहीं जीत सकता

LIVE TV