IND vs AUS: वानखेड़े स्टेडियम में 15 साल बाद फिर शर्मसार हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी मात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वन डे  मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही मैच में टीम इंडिया को ऐसी मात दी, जिससे टीम इंडिया की 15 साल पुरानी यादें ताजा हो गयीं. भारत ये मैच पूरे दस विकेट से हार गया. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 1-0 से बढ़त बना ली है.

IND vs AUS

15 साल बाद मिली ऐसी शर्मनाक हार-

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दस विकेट से करारी मात दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गयी है. मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. जिसमें टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवरों में 255 रन बनाये. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में बिना विकेट खोये ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

मकर संक्रांति के दिन अपने अशुभ ग्रहों को ऐसे करें अपने अनुकूल…

कप्‍तान एरॉन फिंच और डेविड वार्नर ने की जमकर धुनाई-

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय वन डे मैच में भारत को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. आस्‍ट्रेलिया की ओर से कप्‍तान एरॉन फिंच और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों की कमर तोड़ दी.

गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत वानखेड़े में 10 विकेट से हारा है. इस स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह चौथा मैच था जिसमें तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई है.

LIVE TV