Ind vs Aus: भारत के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया है जीत की बड़ी दावेदार,जाने क्यों

भारत को पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर को खेलना है। भारतीय टीम 12 मार्च को आखिरी बार मैदान पर दिखी थी। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले क्रिकेट सीरीज से पहले आइपीएल 2020 में हिस्सा लिया था। अब भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए आठ महीने के लंबे इंतजार के बाद पूरी तरह से तैयार है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बात को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इसमें केएल राहुल का बल्लेबाजी क्रम भी है। उन्हें ओपनर के तौर पर आजमाया जाएगा या फिर वो पांचवें नंबर पर आएंगे ये देखने वाली बात होगी। वहीं ओपनिंग को लेकर भी सस्पेंस है कि धवन के साथ मयंक आएंगे या फिर शुभमन गिल को मौका मिलेगा। केएल टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे ऐसे में संजू सैमसन को इंतजार करना होगा

विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह व मो. शमी का स्थान पक्का है, लेकिन इसके अलावा अन्य जगहों के लिए कई खिलाड़ियों के बीच फाइट है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग लाइनअप लगभग फिक्स है और इसमें आरोन फिंच, डेविड वार्नर, मार्नस लाबूशाने और स्टीव स्मिथ हैं। वहीं टीम का पेस अटैक शानदार है जिसमें मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस व जोस हेडलवुड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी क्योंकि उन्होंने 2017 के बाद से कंगारू टीम के लिए नहीं खेला है। टीम की स्पिन अटैक की जिम्मेदारी एडम जांपा के पास होगी।

दोनों टीमों के बीच होने वाले वनडे मुकाबले में ये कहना आसान नहीं है कि किसकी जीत होगी क्योंकि दोनों टीमों के पास सॉलिड बैटिंग लाइनअप है साथ ही गेंदबाजी भी दोनों टीमों की काफी अच्छी है। यहां पर कुछ बातें टीम इंडिया के लिए मुश्किल पैदा करने वाली है जिसमें पहली ये है कि एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का स्पॉट फिक्स है तो वहीं भारत के साथ ऐसा नहीं है। भारतीय टीम में ओपनिंग कौन करेगा, मध्यक्रम में कौन रहेगा, तीसरा तेज गेंदबाज या फिर दूसरा स्पिनर कौन होगा ऐसी बातों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है, लेकिन टीम इंडिया लंबे अरसे के बाद मैदान पर उतर रही है साथ ही घरेलू कंडीशन जो सबसे अहम है वो मेजबान टीम के हक में है। इन सब कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया की जीत की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आती है।

LIVE TV