Ind vs Aus: पहले वनडे मैच में भारत के किन खिलाडियों को मिलेगा प्लेइंग 11 में जगह, चोटिल रोहित चल रहें है बाहर

विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है। इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ हो रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार 27 नवंबर को खेला जाएगा।

27 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला शुरू हो जाएगा, जो कि सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली उपकप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतर सकते हैं। केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में शामिल किये जा सकते हैं लेकिन वे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 5 पर खेलेंगे, क्यूंकि टीम में ऋषभ पंत नहीं हैं।

कप्तान विराट कोहली खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे, क्यूंकि उनको ये नंबर पसंद है, जबकि नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा। नंबर 5 पर केएल राहुल होंगे जबकि नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या के साथ मुश्किल वाली बात यह है कि वे गेंदबाजी नहीं कर रहे है। गेंदबाजी विभाग में आलराउंडर रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, एवं जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतर सकते हैं। वहीं मेजबान टीम में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम कुछ ऐसे हो सकती है- आरोन फिंच {कप्तान}, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी {विकेटकीपर}, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा एवं जोश हेजलवुड।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली {कप्तान}, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल {विकेटकीपर}, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल एवं जसप्रीत बुमराह।

LIVE TV