IND-AUS: टीम इंडिया ने 7वें विकट के लिए की जबरदस्त साझेदारी, जीत के लिए खिलाड़ी कर रहे हर मुमकिन प्रयास

वैभव कुमार सिंह। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है जो की बहुत दिलचस्प था। 17 जनवरी, रविवार को मच का तीसरा दिन था। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 336 रन ही बना पाई। इसी से ऑस्ट्रेलिया को 33 रन बढ़त मिली हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 21 रन बनाए डेविड वार्नर 20 रन और मार्कस हैरिस 01 रन ही बना वापस लौट गए। इस तरह मेजबानो को 54 रन की बढ़त मिली । इस मुकाबले में पहेले ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। वहीं, भारतीय टीम दूसरे दिन सिर्फ एक सत्र खेल सकी, क्योंकि बारिश होने के कारण मैच नहीं खेला गया था। दूसरे दिन भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 26 ओवरों में 62 रन बना लिए थे। भारतीय टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपना विकेट खोया था।

तीसरे दिन के पहले मैच में भारत को तीसरा झटका लगा। चेतेश्वर पुजारा 94 गेंदों में 25 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर टिम पेन के हाथों कैच आउट हो गए। भारत को झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा जो 75 गेंदों में 38 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। सातवें विकेट के लिए वॉशिंग्टन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के बीच 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई। शार्दुल ठाकुर ने भी दमदार अर्धशतक जड़ा। और सभी को चौका दिया उन्होंने केवल 90 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने नाथन लियोन की गेंद पर छक्का जड़ा और टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी पूरी की।

LIVE TV