राष्ट्रीय राजमार्ग 87 के चौड़ीकरण के दौरान वन विभाग और एनएचएआई के बीच बढ़ा विवाद

रिपोर्ट- अंकित साह  

हल्द्वानी। राष्ट्रीय राजमार्ग 87 के चौड़ीकरण के दौरान नगला से हल्दूचौड़ के बीच बनने वाला हाथी कॉरिडोर का बनने वाला अंडरपास राष्ट्रीय राजमार्ग और वन विभाग के बीच विवाद खड़ा हो गया है। नगला से हल्दूचौड़ के बीच हाथी कॉरिडोर  के लिए तीन जगह अंडरपास बनाना था लेकिन NHAI  विभाग दो जगह हाथी कॉरिडोर अंडरपास बना रहा है जिसके बाद से वन विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को नोटिस भेज हल्दूचौड़ स्थित इंडियन आयल  डिपो के पास हाथी कॉरिडोर  के लिए अंडरपास बनाने की निर्देश दिया है।

bwaal

राष्ट्रीय राज प्राधिकरण विभाग इन आदेशों को दरकिनार करते हुए केवल दो जगहों पर अंडरपास बना रहा है जबकि एनएचएआई विभाग इंडियन ऑयल डिपो के पास अंडर पास न बनाकर समतल में ही राष्ट्रीय राज्य मार्ग का निर्माण कर रहा है जिसके चलते हाथी हाथी कॉरीडोर  से विचार करने वाले हाथियों के ऊपर संकट गहरा सकता है।

यह भी पढ़े: ज्ञान ही नहीं किताबों के लिए भी तरस रहा देश का भविष्य, सरकार सपना दिखाकर दे रही धोखा

वहीं इस पूरे मामले में प्रभागीय वन अधिकारी कल्याणी  नेगी का कहना है कि वाइल्ड लाइफ के निर्देशों के अनुसार  तीन जगह हाथी कॉरिडोर अंडरपास बनाना है अगर एनएचएआई विभाग  इस काम को नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV