एवरेज और स्टाइल के मामले में ये स्कूटर है सबसे बेहतरीन, एक्टिवा को देगा कड़ी टक्कर

नई दिल्ली| कुछ कंपनियां अपने नए वाहन मार्केट में उतार चुकी हैं तो कुछ अपडेट करके लांच कर रही है। फिलहाल टीवीएस ने अपने वीगो स्कूटर को अपग्रेड कर बाजार में उतारा है। इस नए स्कूटर को पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाने की कोशिश की गई है। कंपनी ने नए टीवीएस को ग्राफिक्स डिजाइन के साथ ड्यूल टोन कलर में ग्राहको के लिए पेश किया गया है। कंपनी ने इस नए वीगो में  रेड, ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर जैसे कई रंगो को उपलब्ध कराया है।
एवरेज और स्टाइल के मामले में ये स्कूटर है सबसे बेहतरीन, एक्टिवा को देगा कड़ी टक्कर
इसमें सीट को पहले के मुकाबले कहीं स्टाइलिश बनाया गया है। नए वीगो की सीट में लाल रंग की स्टिचिंग दी गई है। जो इसके लुक को और आकर्षक बना रहा है। स्कूटर के व्हील को भी कंपनी ने  एकदम नए तरीके से डिजाइन किया है। इस स्कूटर के अन्य फीचर्स फुल मेटल बॉडी, डिजिटल इंस्टट्रूमेंट कंसोल, 12 इंच के अलॉय व्हीलस, ट्यूबलैस टायर, एलईडी टेल लैंप,आदि में कोई बदलाव नहीं किया है।

हालांकि कंपनी ने इस नए वीगो में पहले की ही तरह ही इसमें 110 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन दिया है। जो कि 8पीएस की पावर के साथ 8.4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वीगो स्कूटर के माइलेज की बात करें तो यह 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने के साथ ही  होंडा के स्कूटरों को टक्कर देता है।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने 9 छात्रों के खिलाफ की कार्रवाई, वजह बना ये बड़ा कारण
कीमत की बात करें तो कंपनी ने वीगो के अपग्रेड वर्जन को 53,027 रुपये की कीमत में लांच किया है।

LIVE TV