राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक, अब दोबारा देनी होगी परीक्षा

( माही )

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हो गया हैं, जिसके बाद राजस्थान सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अब 14 मई की द्वितीय पारी की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। जयपुर के दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक द्वारा 14 मई की द्वितीय पारी के पेपर को समय से पहले खोले जाने के कारण इस पेपर को आउट हुआ माना गया है।

दोबारा देनी होगी परीक्षा

आपको बता दें कि कांस्टेबल की भर्ती के लिए 13 मई से 16 मई तक होने वाली इस परीक्षा में 18 लाख 86 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। द्वितीय पारी में करीब पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। हर दिन परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया गया था। लेकिन अब 14 मई की परीक्षा का फिर से आयोजन किया जाएगा।

इतने पदों पर भर्ती

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक,कांस्टेबल पद की 4,588 भर्तियों के लिए 18,23,343 और गृह रक्षा विभाग में मुख्य आरक्षी व आरक्षी पद की 141 रिक्तियों के लिए 59,820 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 61.25 प्रतिशत यानी 11,53,523 अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं।

पहले भी पेपर हो चुका है लीक

वहीं इससे पहले राजस्‍थान शिक्षक भर्ती (REET 2021) परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद राज्य में छात्रों ने बहुत हंगामा किया था। बढ़ते हंगामे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने रीट की परीक्षा रद्द कर दी थी। अब यह परीक्षा 23 जुलाई और 24 जुलाई को आयोजित किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में कुल 62 हज़ार रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, REET 2022 के 46500 पद और REET 2021 के तहत लेवल 2 के 15500 पद शामिल हैं।

LIVE TV