पाकिस्तान का शहंशाह बनने के बाद पहली बार देश से बाहर निकलेंगे इमरान

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार से सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा करेंगे। यह दौरा दोनों देशों की सरकार के निमंत्रण पर हो रहा है।

 

khan

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अगस्त में पदभार ग्रहण करने के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा होगी, जहां उनके साथ विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और वाणिज्य मंत्री होंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इमरान सऊदी के शाह सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल सउद और क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बैठक करेंगे।

यह भी पढ़े: अमेरिका : साउथ कैरोलिना प्रांत में ‘फ्लोरेंस’ तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हुई

बयान के अनुसार, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल बुधवार को यूएई की राजधानी अबु धाबी भी पहुंचेगा। यहां दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय हितों पर चर्चा होगी।

LIVE TV