इमराम खान के मंत्रिमंडल की हुई घोषणा, शाह महमूह कुरैशी बने विदेश मंत्री

इस्लामाबाद| शाह महमूह कुरैशी को पाकिस्तान का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया। प्रधानमंत्री इमराम खान ने शनिवार को 20 सदस्यी मंत्रिमंडल की घोषणा की थी।

 

शाह महमूह कुरैशी

नामित सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि कैबिनेट के मंत्री सोमवार सुबह शपथ लेंगे।

कुरैशी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता हैं। जब पीपुल्स पार्टी सत्ता में थी, तब वह मार्च 2008 से फरवरी 2011 तक विदेश मंत्री रह चुके हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पांच सलाहकारों को भी नियुक्त किया है।

यह भी पढ़े: पाकिस्तान : राष्ट्रपति पद के लिए आरिफ अल्वी पीटीआई के उम्मीदवार

चौधरी द्वारा टि्वटर पर साझा की गई सूची के अनुसार, कुरैशी को विदेश मंत्री, परवेज खट्टक को रक्षा मंत्री और असद उमेर को वित्त मंत्री बनाया गया है।रावलपिंडी के शेख राशिद को रेल मंत्री नियुक्त किया गया है। तीन महिलाएं शिरीन मजारी, जुबैदा जलाल और फहमिदा मिर्जा भी मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं।

LIVE TV