पास कर ली IIT व JEE की परीक्षा लेकिन बिहार बोर्ड ने दे दी ‘गोली’

IIT व CBSE JEEनई दिल्ली। 12वी के साइंस स्ट्रीम के छात्रों की करियर के क्षेत्र में पहली पसंद IIT या PMT क्रैक करना होता है। बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो फाइनल इयर के दौरान ही इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर देते हैं और परीक्षा दे डालते हैं। ये दोनों ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें सफलता पाना इतना आसान नहीं है। लेकिन क्या हो जब कोई छात्र ये परीक्षाएं पास कर ले, लेकिन 12वी में फेल हो जाए। ऐसा ही कुछ हुआ बिहार बोर्ड के छात्र विवेक और रौशन के साथ जो IIT व CBSE JEE तो क्रैक कर गए लेकिन, 12वीं न पास कर पाए। वहीं तीसरे छात्र विशाल का हाल तो इनसे भी बुरा है।

विवेक ने इस साल आईआईटी मेन्स की परीक्षा पास कर ली लेकिन वह बिहार बोर्ड की परीक्षा में फेल हो गए हैं। उन्होंने आरक्षित वर्ग में 360 में से 109 अंक हासिल किए हैं। इस कैटेगरी में लास्ट कटऑफ 49 अंक है इसलिए विवेक जेईई (एडवांस) में आ गए हैं।

उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है क्योंकि वह बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास करने में नाकाम रहे हैं।

सबसे हैरान करने वाली बात है कि उन्हें फिजिक्स (थ्योरी) में 60 में से केवल 12 अंक हासिल हुए है और केमिस्ट्री (थ्योरी) में 60 में सिर्फ 17 अंक मिले हैं।

दूसरा नाम है रौशन कुमार का। रौशन CBSE JEE की मेंस की परीक्षा पास कर गए यानी IIT को छोड़ बाकी इंजीनियरिंग कॉलेजों में इनके दाखिले का रास्ता साफ हो गया था, लेकिन JEE की जिस परीक्षा में केमिस्ट्री में सबसे ज्यादा 23 नंबर आए उसी में बिहार बोर्ड ने इन्हें महज 9 नंबर देकर फेल कर दिया। फिजिक्स में भी 4 नंबर देकर फेल किया और इंजीनियरिंग में एडमिशन का रास्ता बंद कर दिया।

तीसरा केस तो दोनों से बिल्कुल अलग हो गया। हाजीपुर के ही विशाल कुमार ने 12वीं में बायोलॉजी की बजाए मैथ्स लिया था। परीक्षा भी बायोलॉजी की नहीं मैथ्स की दी। नतीजा आया तो मार्कशीट पर मैथ्स का कहीं अता-पता नहीं था। जिस बायोलॉजी की परीक्षा तक नहीं दी थी उसमें 59 नंबर देकर पास कर दिया गया।

LIVE TV