IILM Lucknow ने पीजीडीएम 2020-22 बैच का ई-ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया आयोजित

आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग लखनऊ की ओर से 5 अगस्त 2020 को पीजीडीएम 2020-22 और पीजीडीएम(फाइनेंस) 2020-22 के लिए 3 दिवसीय ई-ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम लॉकडाउन के नियमों के चलते आनलाइन आयोजित किया गया।

आपको बता दें कि पीजीडीएम के नए बैच के शुरु होने के अवसर पर आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग ने 3दिनों के व्यापक प्रेरण कार्यक्रम को वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया। बताया गया कि यह इंडक्शन प्रोग्राम छात्रों को बड़ा सोचने के लिए प्रेरित करने, सीखने, बातचीत करने और नई परिस्थितियों के दौरान उनके परिप्रेक्ष्य को बदलने के लिए मंच प्रदान करेगा।


इस कार्यक्रम की शुरुआत ऑनलाइन दीप प्रज्जवलन एवं आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग की निदेशक डॉ. नायला रुश्दी के स्वागत भाषण के साथ हुई।

इस दौरान बैच को संबोधित करते हुए डॉ. नायला रुश्दी ने 5 बातें बताई। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य हमेशा याद रखो, दूसरों की जगह अपने आप से प्रतिस्पर्धा करो, सफलता को कोई शॉर्टकट नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत ही एकमात्र रास्ता है। सकारात्मक सोच बड़ी से बड़े परेशानी का हल निकालने में मदद करती है इसी के साथ अपने हक मांगने से पहले अपने कर्तव्यों को पूरा करना होता है।

इसी के साथ इस दौरान डीन डॉ. शीतल शर्मा ने विभिन्न व्यवसाय और प्रबंधन के पहलुओं पर छात्रों को संबोधित किया और समग्र विकास पर प्रकाश डाला।

LIVE TV