राम बहादुर शर्मा IGNCA के नए चेयरमैन

Mahesh-Sharma_55fce2c1ef9a2एजेंसी/नई दिल्ली : इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्टस के बोर्ड को संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने भंग कर दिया है। शर्मा ने बोर्ड को भंग कर नए चेयरमैन के रुप में राम बहादुर शर्मा को नियुक्त किया है। बोर्ड में उनके अलावा और 19 लोगों को शामिल किया गया है। बोर्ड को भंग किए जाने के मामले में शर्मा का कहना है कि यह आम बदलावों की तरह ही है। यह प्रक्रिया काफी समय से लंबी थी। जिन लोगों को नव नियुक्त किया गया है, वो संस्थान को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।

बता दें कि संस्थान की स्थापना 19 नवंबर 1985 में दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में की थी। इंदिरा गांधी संस्थान में आर्ट्स की पढ़ाई होती है।

इसका मकसद भारत ही नहीं बल्कि अतरराष्ट्रीय संस्थानों में भी कला के विषयों को बढ़ावा देना है। साथ ही इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्टस के जरिए आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज और कल्चर क्षेत्र में शोध किया जाता है।

LIVE TV