अगर करना चाहते हैं बिना पूँजी के स्टार्टअप की शुरुआत, तो शुरू कर सकते हैं विज्ञापन एजेंसी

आज के अाधुनिक युग मेें किसी भी बिजनेस को सफल बनानें के लिये विज्ञापन का एक अहम रोल होता है। कोई भी बिजनेस क्‍वालिटी के बाबजूद भी सही मार्केटिंंग न हो पानें के कारण पिछड़ जाता है। ऐसे में आज कल विज्ञापन के करोबार की होड चली है। आप भी इस कारोबार को करके हजारों नही बल्कि लाखों रूपये महीने कमा सकते हो।
अगर करना चाहते हैं बिना पूँजी के स्टार्टअप की शुरुआत, तो शुरू कर सकते हैं विज्ञापन एजेंसी
आपनें विज्ञापन के कई माध्‍यम देखें होगें जैसे टीवी, समाचार पत्र, पत्रिका आदि। कभी आपनें सोचा कि इतने सारे समाचार पत्र व टीवी चैनल में एड देनें के लिये क्‍या ग्राहक सीधे इनसे सम्‍पर्क करता है। दरअसल यह सारे माध्‍यम एक ऐड एजेंसी के जरिये ही एड स्‍वीकार करते हैं। कई ऐसे माध्‍यम हैं जो विज्ञापन के के लिये तरसते हैं। इस माध्‍यमों की जरूरत को पूरा करनें के लिये आप ऐड एजेंसी या ऐजेन्‍ट के रूप मेें काम कर सकते हो। इस काम को छोटे शहर के युवा भी कर सकते हैं। कई स्‍वरोजगार ऐसे भी हैैं जिनको कोई नही जानता। विज्ञापनों के द्वारा इनकी मार्केटिंग कर के इन बिजनेस को सफल बनाया जा सकता हैै। इसी का फायदा आप लोग उठा सकते हो। बस आपको अपने लोकल क्षेत्र में थोडी जानकारी करनी होगी। विज्ञापनों के सभी माध्‍यमों तक अपनी पहुॅॅच बनानी होगी।
कैसे करें शुरूआत-
आप विज्ञापन की दुुनिया में दो तरीकों से काम करते सकते हो। पहला या तो आप खुद की ऐड एजेंसी खोल सके हो या दूसरा आप किसी अन्‍य ऐड एजेंसी से जुडकर काम कर सकते हो। विज्ञापन का मार्केट करीब 15 हजार करोड का है। आप इसका अन्‍दाजा इसी बात से लगा सकते हो कि समाचार पत्रों व टीवी चैनलों का मुख्‍य इनकम सोर्स विज्ञापन ही हैै। अगर अाप में विज्ञापन लानें की काबिलियत है तो आप शिखर छू सकते हो।
विज्ञापन ऐजेन्‍सी खोलनें के लिये आपको एक छोटा सा ऑफ‍िस बनाना होगा। उसके बाद अपनें स्‍थानीय क्षेत्र में संचालित होने वाले विज्ञापन माध्‍यम जैसे छोटे टीवी चैनल, समाचार पत्र व पत्रिका आदि के ऑफिस जाकर वहाॅ के विज्ञापन इंचार्ज से बात करनी होगी। इसके बाद  विज्ञापन रेट व कमीशन तय करनें होंगे  जब एक बार उनसे बात फायनल हो जाऐ तो आप शहर के छोटे बडे विज्ञापनदाताओं से सम्‍पर्क करके उनके बिजनिस के हिसाब से विज्ञापन लगवा सकते हो।
एक बार जब आपका काम शुरू हो जाऐगा तो धीरे धीरे विज्ञापनदाता और विज्ञापन माध्‍यम खुद आपसे सम्‍पर्क करनें आऐंगे। अगर आप अपना काम मेहनत, लगन व ईमानदारी से करते तो आप विज्ञापन की दुनिया में धूम मचा सकते हो।
योग्‍यता-
विज्ञापन एजेंसी खोलनें या ऐजेन्‍ट बननें के लिये कोई खास शैक्षिक योग्‍यता की जरूरत नही हैं। अगर आप के कॉन्‍टेक्‍ट अच्‍छे हैं तो 12वीं के बाद ही यह काम शुरू कर सकते हो। इसके लिये आप कोई शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हो। ऐड ऐजेन्‍सी को चलानें के लिये आप के अन्‍दर बातचीत करनें का हुुुनर होना जरूरी है। इसके अलावा ज्‍यादा चीजों के बारें में जानकारी व अच्‍छे सम्‍बन्‍ध होने चाहिये।
विज्ञापन के क्षेत्र मेें असीम सम्‍भावनाऐं हैं। अगर आप में हुनर है तो आप बु‍लन्दियों को छू सकते हो। आप खुद की एक बेबसाइट बनाकर पूरे देश से विज्ञापन इकट्ठे कर सकते हो। इसके लिये बस आपके कॉन्‍टेक्‍ट अच्‍छे होने चाहिये। फिर आप यूपी में बैठ कर बिहार के किसी बिजनिस का विज्ञापन बिहार के ही अखबार या न्‍यूज पेपर में छपवा सकते हो।
LIVE TV