अगर आप भी है दुकान मालिक या संचालक तो जरूर पढ़े, वरना लगेगा बड़ा चूना

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी में बुधवार के दिन एक ग्राहक शिवा कम्युनिकेशन नाम की मोबाइल शॉप पर मोबाइल खरीदने पहुंचा। जिसने एक नोकिया का मोबाइल 2.1 कीमत 7000 रुपये का खरीदा।

pic

हैरानी की बात यह है कि जब ग्राहक ने फोन का बिल बनवाया और पैसे देने के नाम पर उसने 2 रुपये के 3500 सिक्के काउंटर पर रख दिये। जिसके बाद दुकान का मालिक और नौकर हैरान रह गए।

दुकान वाले ने जब ग्राहक से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका चूरन का काम है, और उसने बताया उस के पास 5 लाख के सिक्के है।

यह भी पढ़े: ज्ञान ही नहीं किताबों के लिए भी तरस रहा देश का भविष्य, सरकार सपना दिखाकर दे रही धोखा

स्टाफ ने जब उस से इतने सिक्के लेने असमर्थ होने और ओर गिनने में समय लगने की बात कही तो उसने स्टाफ को धमकी दी कि जेल करा दूंगा। क्योंकि बिल बन चुका था  तो मोबाइल दुकानदार को वहीं पैसे लेकर ग्राहक को फोन देना पड़ा दे दिया गया ।

LIVE TV