अगर प्रेम विवाह में आ रही है बांधा, तो इस मंत्र का 108 बार करें जाप

बढ़ें बूढ़ें कह गए है कि हर चीज का एक उचित समय होता है। चाहें फिर वो पढ़ाई हो या शादी अगर अपने सही समय हो जाती है तो ठीक रहता है। लेकिन कभी-कभी लाख कोशिशों के बाद भी कही रिश्ते की बात नहीं बन पा रही है तो यह परेशानी का कारण है। इसका कारण कभी आपका और उनका स्वभाव तो कभी आपकी कुंडली का मैच न होना। इसके लिए आज हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो जल्द ही आपको आपके साथी से मिला देंगे।

प्रेम विवाह

भगवान कृष्णज प्रेम के प्रतीक हैं. अगर आपने उन्हेंइ प्रसन्नप कर लिया तो आपकी प्रेम विवाह की सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगी. किसी कृष्ण  मंदिर जाकर उन्हें पान और बांसुरी भेंट करें

गुरु विवाह का कारक हैं तो उन्हें  भी प्रसन्नट करने से आपके विवाह में आ रहीं सभी बाधाएं दूर होती हैं।

प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो आप भगवान शिव के स्वरूप शिवलिंग का शहद से रुद्राभिषेक करें।

यह भी पढ़ें: 5 स्टार होटल का मजा अब घर पर, आज ही बनाएं ये वाली भिंडी

जो पुरुष प्रेम विवाह करने के इच्छुक हैं वो श्रीकृष्ण‍ के ‘क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा’ मंत्र का रोज़ 108 बार जाप करें।

शुक्लर पक्ष के किसी भी गुरुवार को भगवान विष्णुर और मां लक्ष्मी  की मूर्ति के आगे स्फ टिक की माला से ‘ऊँ लक्ष्मी नारायणाय नमः’ का रोज़ 108 बार जाप करें। इस उपाय को तीन महीने तक करें।

गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।  शिवलिंग के पास बैठकर रुद्राक्ष की माला से भगवान शिव के चमत्कारिक मंत्र ‘ॐ सोमेश्वराय नमः’ का 108 बार जाप करें।

मां दुर्गा की उपासना कर मंदिर में लाल रंग की ध्विजा चढ़ाएं। इस उपाय को करने से आपको अवश्य  ही लाभ होगा।

 

LIVE TV