ICC T20 WC: क्वालिफाइंग मुक़ाबलों का सजा मंच, बांग्लादेश से आज भिड़ेगा स्कॉटलैंड

आईसीसी T20 विश्व कप (ICC T20 WC) जीतने के रेस आज से शुरू होने जा रही ही। सुपर-12 (Super 12) में क्वालीफाई करने के जद्दोजहद के लिए आज से मंच सज गया है। क्वालीफाई करने के लिए भिड़ रही टीमों में से एक बांग्लादेश (Bangladesh) भी है, जिसने अक्सर अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। आज बांग्लादेश का पहला मुक़ाबला स्कॉटलैंड (Scotland) से होना है।

इस साल बांग्लादेश ने T20 में बढ़िया प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश ने कुल नौ T20 मुक़ाबलों में जीत दर्ज की है। अगर इस हिसाब से देखे तो इतने मुक़ाबले जीतने वाली बांग्लादेश साउथ अफ्रीका के बाद दूसरी टीम है। न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद बांग्लादेश ने बढ़िया वापसी की है। बांग्लादेश ने जिंबाब्वे (2-1), ऑस्ट्रेलिया (4-1) और न्यूजीलैंड (3-2) सभी को धूल चटाई है। बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर है की उसके कप्तान महमुदुल्लाह अच्छे लय में नज़र आ रहे हैं। वहीं हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब ने भी आईपीएल में केकेआर लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है। हालांकि शाकिब के बल्ले से ज़्यादा रन नहीं निकले हैं। बांलादेश की कमान मुशफिकुर , सौम्य सरकार और पेसर मुस्ताफिजुर कंधो पर रहगे।

वहीं दूसरी तरफ बात करें आज बांग्लादेश से भिड़ रही दूसरी टीम स्कॉटलैंड की तो ये चौथा मौका है जब स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप में भाग ले रही है। कप्तान कोएत्जर साथ साथ जॉर्ज मुनसे बढ़िया लय में नज़र आ रहे हैं। वहीं स्कॉटिश बल्लेबाज़ रिची बेरिंगटन ने हाल ही में जिंबाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ 82 रनों की पारी खेली थी। बता दें कि टीम के मेंटर के रूप में पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज़ जोनाथन ट्रॉट को नियुक्त किया गया है।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV