Hyundai Venue बनी देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, पहले नंबर पर अभी भी ब्रेज्ज़ा का कब्ज़ा

अपनी लांचिंग के साथ ही ह्यूंदै वेन्यू बाजार में छा गई है। अब तक वेन्यू को 20 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। वहीं वेन्यू की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसने महिन्द्रा एक्सयूवी300 को भी पीछे छोड़ दिया है।

वेन्यू अब सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई है। वहीं पहले नंबर पर अभी मारुति विटारा ब्रेजा का कब्जा है। हालांकि सेगमेंट में अकेली टाटा नेक्सन फायदे में रही है।

Hyundai Venue

सब-4 मीटर सेगमेंट में मई के बिक्री की आंकड़ों की बात करें, तो इस सेगमेंट में मई 2019 में 31,966 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मई में यह संख्या 28,841 यूनिट्स थी। कुल मिलाकर इस सेगमेंट में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

ह्यूंदै वेन्यू की मई में 7049 यूनिट्स की बिक्री हुई, वहीं महिन्द्रा एक्सयूवी300 की 5,113 यूनिट्स ही बिकीं। जबकि टाटा नेक्सन की 4506 यूनिट्स ही बिकीं। जबकि इस सेगमेंट में टॉप रही मारुति विटारा ब्रेजा की 8781 यूनिट्स की ही बिक्री हुई।

अगर ऑनलाइन ठगी से है बचना, तो अपनाएं ये टिप्स

आकड़ों के मुताबिक पिछले साल मई 2018 में ब्रेजा की 15,629 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और ब्रेजा की सेल में 43.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। या फिर ये कहा जा सकता है कि ब्रेजा का शेयर सीधे वेन्यू को चला गया है, जिससे ब्रेजा की सेल घटी है।

वहीं टाटा नेक्सन की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और टाटा नेक्सन की मई 2018 में 4308 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

 

LIVE TV