केंद्र सरकार के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन की हुंकार

रिपोर्ट- विनीत त्यागी

रुड़की। भारतीय किसान यूनियन अब केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरने जा रही है किसान अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर 23 सितंबर से किसान क्रांति पद यात्रा निकालने जा रहे है।

kisan union

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन अपनी पद यात्रा को हरिद्वार से शुरू करेगी और 2 अक्टूबर को दिल्ली के संसद भवन रोड पर केंद्र सरकार के खिलाफ एक विशाल जुलूस निकालकर सरकार को चेताने का काम करेंगे।

वहीं किसानों ने कहा कि इस पद यात्रा को लेकर किसान गांव-गांव जाकर किसानों से पद यात्रा में चलने का आह्वान कर रहे हैं किसान यूनियन के प्रवक्ता विजय शास्त्री ने बताया कि इस पद यात्रा में 5 हजार से अधिक किसानों के पहुँचने की उम्मीद है जिसको लेकर पूरे देश से किसानों को सूचना दी जा रही है।

यह भी पढ़े: आज ही के दिन अमेरिका को ‘लादेन’ ने दिया था गहरा जख्म जो अभी तक नहीं भरा

केंद्र सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में किसानों को लुभाने के लिए कई वादे किए लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ अब इसका खामियाजा भाजपा सरकार को आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

 

LIVE TV