HRD मिनिस्टर ने कहा- सभी स्टूडेंट रहेंगे सेफ, नहीं होने देंगे अन्याय

smriti-irani-553e3fc8d752d_lएजेन्सी/श्रीनगर।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में मंगलवार  शाम पुलिस लाठीचार्ज में कई गैर कश्मीरी छात्रों के घायल होने के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान अब भी संस्थान के अंदर तैनात है। बताया जा रहा है कि कैंपस में अभी तक तनावपूर्ण स्थिति है। इसी बीच केंद्रीय मानव संसधान मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सभी स्टूडेंट्स सेफ रहेंगे और किसी के साथ अन्याय नहीं होंने दिया जाएगा। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की है और महबूबा ने उन्हें आश्वास्त किया है कि संस्थान के सभी छात्र सुरक्षित रहेंगे और किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। ईरानी ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों को संस्थान के हालात का जायजा लेने के लिए भेजा।

कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग 

जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने श्रीनगर एनआईटी की घटना की समयबद्ध न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि बुधवार शाम तक इस मामले पर सरकार का कोई स्पष्ट बयान नहीं आता है तो जल्द ही पार्टी का तथ्यान्वेषी दल मौके पर जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने छात्राओं समेत एनआईटी के विद्यार्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस, स्थानीय प्रशासन और एनआईटी प्रशासन की जवादेही तय करने के लिए पूरे मामले की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से समयबद्ध जांच कराने की मांग की। 

गृह मंत्री ने की सीएम से बात

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एनआईटी में स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बातचीत की। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दो सदस्यीय दल को एनआईटी भेजा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को हजरतबल में एनआईटी कैम्पस में तैनात किया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता की सफाई

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एनआईटी श्रीनगर के करीब 500 छात्र भीड़ की शक्ल में बैनर लिए हुए मार्च निकालने लगे और रोड पर मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंच गए। छात्र मुख्य सड़क पर आने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका और वापस जाने के लिए कहा। छात्रों की भीड़ अधिकारियों समेत पुलिस कर्मियों से झड़प करने लगी और पथराव शुरु कर दिया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 

थाने में मामला दर्ज

पुलिस ने इस संबंध में निगीन पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है। स्थिति अब नियंत्रण में है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और वे स्थिति की निगरानी कर रहे है। 

क्या था मामला?

एनआईटी कैम्पस में 31 मार्च को तनाव शुरु हुआ जब कुछ कश्मीरी छात्रों ने ट्वंटी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत पर वेस्टइंडीज की जीत की खुशी में पटाखे जलाए। इसके अगले दिन कुछ छात्रों ने शुक्रवार की नमाज अदा करके लौट रहे कश्मीरी छात्रों की पिटाई कर दी। सुरक्षाबलों ने कैम्पस में छात्रों के दो गुटों को खदडऩे के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद ‘भारत माता की जय’ बोलने से इंकार करने पर छात्रों ने एक कश्मीरी युवक की कथित रूप से पिटाई कर दी जिसके बाद से एनआईटी कैम्पस में स्थिति तनावपूर्ण है। हुर्रियत कांफ्रेंस समेत अलगाववादी संगठनों ने कश्मीरी छात्रों पर हमला करने के लिए गैर कश्मीरी छात्रों की आलोचना की।

LIVE TV