कैसे मिलेगा स्टार्टअप के लिए लोन, जानें कैसे करें आवेदन की मिल जाये जल्द लोन

भारत देश के छोटे छोटे गांवों के उद्योगों को लघु उद्योग कहा जाता है। लघु उद्योग का लोन प्राप्त करने के लिए किसी भी बैंक में Account होना जरूरी है। बैंक से लोन लेने के लिए आपको ऐसा बिजनेस करना होगा जो आपके साथ साथ लोगो और सरकार के लिए भी बेहद उपयोगी हो। यानि कि लघु उद्योग की शुरूआत के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण Reason  होना चाहिए। साथ ही आपका बैंक यह भी देखता है कि आपका समाज और लोगों के प्रति रैवया कैसा है।

कैसे मिलेगा स्टार्टअप के लिए लोन, जानें कैसे करें आवेदन की मिल जाये जल्द लोन

सरकारी योजनाएं के अनुसार कम ब्याज दर पर लोन लेना-

हमारे देश की आर्थिक स्थिति में हर प्रकार का बिजनेस अपना अहम योगदान रखता है। देश मे छोटे से लेकर मध्यम आकार के उद्योगों का प्रभाव हमारे देश की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। इसी तरह इन सभी बिजनेसों को बढावा देने के लिए सरकार ने कई सरकारी योजनाए बनाई ताकि लघु उद्योगों का बिजनेस को बढ़ावा और मुनाफा मिल सके।

  • प्रधानममंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
  • प्रधानमंत्री रोजगार जेनरेशन प्रोग्राम (PMEGP)
  • मुद्रा योजना
  • प्रधानमंत्री रोजगार योजना
  • सब्सिडी योजनाएँ

लघु उद्योग लोन के लिए Apply Process –  

सबसे पहले हमें यह Decided  करना होगा कि हमें किस योजना के अनुसार लोन लेना चाहिए जिससे कम ब्याज दर पर लोन मिल सके। और साथ ही किस योजना के तहत हमें फ्यूचर में भी फायदा हो सकें और उसका लोन प्रोसेस भी आसान हो।

उदहारण  के तौर हम अगर मुद्रा बैंक योजना के अनुसार लोन लेना चाहे तो, उसके लिए हम ऐसे Apply कर सकते है, जो कि बेहद ही आसान है।

  • सबसे पहले हम जिस भी बैंक से यह लोन लेंगे उसके बारे में और लोन प्रोसेस के बारे में Information हासिल करेंगे।
  • उसके बाद Interest Rates के अनुसार यानि कि जो भी बैंक हमें ब्याज दर रेट कम दे रहा है उस बैंक से लोन लेने के लिए फॉर्म भरेंगे। साथ ही जो भी बैंक इससे Related Papers मांगेगा, वो Submit करने होंगे।
  • बैंक आपके Financial condition के आधार पर या जो भी बिजनेस आप शुरू करेगें उसके मुनाफे और नुकसान की पूरी जानकारी आप से मांगेगा। क्योंकि बैंक ये सुनिश्चित करता है कि कहीं बैंक जो पैसा आपको दे रहा है वो आपके बिजनेस के Through वापस आ सकता है या नही।

यह भी पढ़ें: क्या है कमरा न.108 में मिले संदिग्ध शव का राज़?, सिपाही समेत 3 पर मुकदमा दर्ज

लोन पाने के लिए इन Documents की आवश्यकता है-

  • पहचान पत्र – पहचान पत्र के रूप में, Voter’s ID Card/ Driving License/ PAN Card/ Aadhar Card/ Passport किसी भी एक का होना जरूरी है।
  • निवास (Residence) प्रमाण पत्र- नये टेलीफोन बिल, बिजली बिल, प्रोपर्टी टैक्स की स्लिप(2 महीने तक की) या मकान मालिक का पहचान पत्र ।
  • SC/ST/OBC/Minority का फ्रूफ होना।
  • Business Enterprise की ID/ Address होना चाहिए
  • Last Six month का किसी भी बैंक के खाते का स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • पिछले 2 सालों की पूरी बैंलेस शीट होनी चाहिए, साथ ही जिसमें Income tax, sale tax and return tax आदि जुड़े होने चाहिए।
  • और भी कई Document देनें होंगे वो आपके बिजनेस पर निर्भर करेगा। जो भी बैंक आपसे Document मांगेगा वो आपको सबमिट करना जरूरी होगा।
LIVE TV