कितना सफल होगा ढलती उम्र में चचा का स्टार्टअप, मुलायम भी हो सकते हैं नए मोर्चे में शामिल

रिपोर्ट 

रोहित वर्मा लखनऊ| शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की तल्खियों तब और चरम पर पहुँच गयी जब शिवपाल ने अपनी नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया। इस नई पार्टी का नाम रखा है समाजवादी सेकुलर मोर्चा। वैसे तो शिवपाल का कहना है कि सपा में तो नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव का भी सम्मान नहीं है और मैं उनका ये सम्मान वापस दिला कर रहूँगा। इसका मतलब ये है कि शिवपाल, मुलायम सिंह को भी अपनी नई पार्टी में शामिल करना चाहते हैं।

कितना सफल होगा ढलती उम्र में चचा का स्टार्टअप, मुलायम भी हो सकते हैं नए मोर्चे में शामिल

 

शिवपाल के मोर्चा गठित करने पर उनके भतीजे और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ‘नाराज तो मैं भी हूं लेकिन कहां चला जाऊं।’ शिवपाल के कदम के पीछे भाजपा का हाथ होने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वह नहीं कहते लेकिन कल से आज तक जो कुछ हुआ उसे देखने पर शक तो इसी तरफ जाता है। दो दिन पहले मुलायम और शिवपाल की मुलाकात के बाद शिवपाल का यह एलान अपने आप में काफी कुछ कह देता है।

शिवपाल ने कहा कि नेताजी कह रहे हैं कि उनको सम्मान नहीं दिया जाता। उनकी उपेक्षा हो रही है। मोर्चा बनाकर नेता जी का सम्मान वापस दिलाऊंगा। खुद भी सम्मान करूंगा और उनसे भी सम्मान करने का आग्रह करूंगा जो अभी उनका सम्मान नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बारिश में गिरा मकान, बाल बाल बचे लोग, मलवे से क्षतिग्रस्त हुआ लाखों का सामान
उन्होंने यह भी कहा कि नेताजी को भी मोर्चा से जोड़ेंगे। लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वह मोर्चा में शामिल सभी दलों और नेताओं से बात करके इस बारे में फैसला करेंगे।

LIVE TV