होटल में आराम फरमाने से पहले याद रखें ये खास बातें

घूमने की जगह डिसाइड करने के लिए हम कई दिनों पहले या यूं कहें कि महीनों पहले ही प्लानिंग शुरू कर देते हैं. जगह फाइनल होने के बाद टिकट कटा के उस जगह पहुंच जाते हैं. घूमने के साथ खाने-पीने का भी ख्याल रखते हैं. लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है होटल का सेलेक्शन. दिनभर घूमने के बाद थकान मिटाने के लिए सबसे जरूरी है अच्छा और आरामदायक होटल.

होटल का सेलेक्शन

आजकल तो सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करना ट्रेंड बन गया है. कई लोगों को तो ज्यादातर बातों या तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने की आदत होती है. कई बार ये आदत महंगी पड़ सकती है. अगर आप किसी ट्रिप पर जा रहे हैं तो कोशिश कीजिए कि आप अपनी हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर न करें. इससे प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. ट्रिप के दौरान किसी होटल में रूकते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.

होटल बुक करने से पहले रिव्यू जरूर पढ़ें

अगर आप किसी 10 में से 4 रिव्यू भी नेगेटिव पढ़ते हैं तो उस होटल में बुकिंग नहीं करें.

चेंज करने से पहले कैमरा चेक करें

आजकल के जमाने में आप किसी पर भरोसा नहीं कर सकते. ऐसे में बड़े से बड़े होटल पर भी भरोसा न करें और कमरे और बाथरूम के आसपास मोबाइल एप और अन्य तरीकों से कैमरा चेक करें.

होटल के ग्लास में पानी नहीं पिएं

बाहर जाने का मतलब है बाहर का पानी नहीं, पीकर मिनरल वॉटर लेना. होटल में ग्लास हर रोज साफ हो, ये जरूरी नहीं है. बेहतर है आप उसमें पानी नहीं पीएं. होटल चाहें कितना भी बड़ा क्यों न हो. बोटल से पानी पिएं.

खिड़की बैठना या लेटना खतरे से खाली नहीं

जाहिर-सी बात है आप किसी होटल में जाकर वहां की चीजों के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते होंगे. कई बार ऐसा होता है कि खिड़की का एरिया मजबूत नहीं होता या वहां फिसलन होती है. ऐसे में अपनी सुरक्षा अपने हाथ रखते हुए खिड़की पर नहीं बैठना चाहिए.

 

LIVE TV