अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, खड़े वाहन से टकराई रोडवेज बस, 2 की मौत, 6 गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रजबपुर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-9  पर यह हादसा पेश आया है. सीतापुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस हाईवे पर खराब खड़े डीसीएम में जा घुसी। हादसे में दिल्ली निवासी नदीम नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक यात्री के उपचार के दौरान दम तोड़ा. ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुछ घायलों को अमरोहा के जिला अस्पताल और कुछ को निजी अस्पताल  में भर्ती कराया गया है. वही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। 

जानकारी मिलते ही मौके पर धनोरा क्षेत्र के सीओ अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने रजबपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। 

दोनों थानों की पुलिस ने बस में फंस रहे चालक समेत घायल यात्रियों को बाहर निकाला। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया। घायलों को गजरौला सीएचसी में भर्ती कराया गया। दो घायल गजरौला के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए। घायल बस के चालक सुरेश कुमार, यशपाल, उपदेश दीक्षित और धर्म सिंह को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। 

पुलिस ने क्रेन मंगाकर बस और कैंटर को हाईवे से हटवाया। रजबपुर थानाध्यक्ष रमेश सहरावत ने बताया कि सोहराब गेट डिपो की बस आलू लदे कैंटर में घुस जाने से बस का चालक और उसमें सवार छह यात्री घायल हो गए। एक की मौत हो गई। उसकी पहचान नदीम के रूप में की गई है। यह पता चला है कि वह दिल्ली का रहने वाला है, लेकिन उसके परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है। उसका शव मोर्चरी पर रखवा दिया गया है।

LIVE TV