Honor 9S को भारत में एक ही स्टोरेज वेरिएंट में किया लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर

अगर आप कम कीमत वाला नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए Honor 9S एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आज इस स्मार्टफोन को फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। आपको इस सेल Honor 9S की खरीदारी करने पर डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक मिलेगा। इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन को ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं।

Honor 9S की कीमत 

Honor 9S स्मार्टफोन के 2GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 6,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।  

Honor 9S के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 9S में 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन MediaTek MT6762R प्रोसेसर पर करता है। इसमें ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन 3,020mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 21 घंटे का कॉलिंग टाइम और 17 घंटे का वीडियो प्लेटाइम देने में सक्षम है।

Honor 9A

आपको बता दें कि Honor ने Honor 9S के साथ Honor 9A को लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो Honor 9A में 6.3 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। फोन को MediaTek MT6762R चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन स्टनिंग डिजाइन में आता है। इसमें 3GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गाय है। इस तरह फोन में कुल 4 कैमरे मिलेंगे। रियर पैनल का प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जो सुपर वाइड एंगल के साथ आता है। वही अन्य लेंस के तौर पर 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी मौजूद है।

LIVE TV