HONOR 9A और HONOR 9S हुआ लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत

HONOR ने हाल ही में अपने दो किफायती स्मार्टफोन्स – HONOR 9A और HONOR 9S लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने HONOR MagicBook 15 के साथ लैपटॉप बाज़ार में भी एंट्री ली है। ये तीनों ही प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी और कीमत के लिहाज़ से काफी बढ़िया हैं। HONOR 9S सबसे किफायती स्मार्टफोन है, जो उन लोगों के लिए बना है जो अपना पहला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। यह स्मार्टफोन स्टाइल, परफॉर्मेंस और दाम तीनों ही खूबियों का बैलेंस है। आइए जानते हैं कि क्या एंट्री लेवल स्मार्टफोन के रूप में यह एक परफेक्ट प्रोडक्ट है।

डिज़ाइन और डिस्प्ले

HONOR 9S में है 13.8 सेमी. यानि 5.45 इंच का HD+ फुल डिस्प्ले, जिससे यूज़र को मिलता है 16M कलर्स वाला 1440×720 का रेज़ोल्यूशन। इसका 295.4 PPI देता है शानदार सिनेमा क्वालिटी व्यूइंग एक्सपीरियंस। इस स्मार्टफोन में आपकी आंखों को आराम देने के लिए ‘आई कंफर्ट मोड’ है, जो TÜV राइनलैंड द्वारा प्रमाणित है।

ज्यादातर लोगों को आजकल यह शिकायत रहती है कि उनका फोन बहुत भारी है, जिससे उसे इस्तेमाल करने में मुश्किल आती है या फिर इतना बड़ा है कि पॉकेट में फिट नहीं होता। वहीं दूसरी ओर HONOR 9S इस्तेमाल में आरामदायक है और इतना स्लीक कि आप उसे अपने हाथ से हटाना ही नहीं चाहेंगे। इसका वज़न महज़ 144 ग्राम है और इसकी मोटाई है 8.35 मिमी। इसमें कोई शक नहीं कि ये फोन अल्ट्रा-स्लीक है और इसे साथ रखना भी बेहद आसान और आरामदायक है।

सॉफ्टवेयर

Android 10 pe based HONOR की फ्लैगशिप मैजिक UI 3.1 के कारण इस फोन को मिलता है मज़ेदार इंटरफेस और यूज़र फ्रैंडली फीचर्स। इस फोन का बिलकुल नया डार्क मोड टेक्स्ट और बैकग्राउंड के बीच बढ़िया कॉन्ट्रास्ट देता है ताकि यूज़र्स अपने स्मार्टफोन में आराम से नैविगेट कर सकें। साथ ही यूज़र्स फोन में नैविगेट करते हुए बड़ी ही आसानी और जल्दी से एक एप्लिकेशन्स से दूसरी एप्लिकेशन पर जा सकते हैं।

HONOR 9S ‘फेस अनलॉक फीचर’ के साथ आता है। यूज़र्स केवल एक बार फोन को अपने चेहरे के सामने लाकर फोन अनलॉक कर सकते हैं। यह फीचर कम रोशनी में भी काम करता है, जिससे आपका फोन हर समय सुरक्षित रहता है।

हार्डवेयर

HONOR 9S में है 3,020mAh बैटरी, जो 21 घंटे तक का कॉल टाइम या 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती है। साथ ही 4×CortexA53 2.0GHz + 4×CortexA53 1.5GHz के साथ इस स्मार्टफोन का मीडियटेक प्रोसेसर MTK MT6762R देता है जानदार फंक्शनैलिटी।

इस स्मार्टफोन में है 2GB RAM और 32GB का इंटरनल स्टोरेज, जिसे 512GB तक external storage

कैमरा

इस स्मार्टफोन में मेन कैमरा 8MP f/2.0 अपर्चर (aperture) ke sath aata hai और इसका फ्रंट यानि सेल्फी कैमरा है 5 मेगापिक्सेल का। जहां बैक या मेन कैमरे से आप panorama mode and beauty mode ke sath साफ और शानदार तस्वीरें ले सकते हैं, वहीं फ्रंट कैमरा से आप हर बार ले सकते हैं बढ़िया सेल्फीज़!

ऐप गैलरी

AppGallery में HONOR की अपनी विशेषज्ञता है। HONOR 9S में सभी आधुनिक फीचर्स एवं सुविधाएं पहले से इन्सटॉल्ड हैं। फोन की अपनी AppGallery में टॉप ग्लोबल और लोकल ऐप्स उपलब्ध हैं, जिनमें एंटरटेनमेंट, ई-कॉमर्स, लाइफस्टाइल और ट्रैवल समेत 18 app ki categories mein rakhi gayi हैं। Yah आपके ऐप एक्सपीरियंस को aasan और दिलचस्प बनाएंगे।

PhoneClone, AppGallery और Quick App के अलावा HONOR ने इस फोन में Petal Search भी पेश किया है, जो कि अपने आप में एक खास aur इनोवेटिव फीचर है। यह फीचर एक वन स्टॉप सॉल्यूशन कहा जा सकता है, जहां आप आसानी से ऐप सर्च, रेकमेन्डेशन, डाउनलोड और अपडेट्स कर सकते हैं। इसके अलावा मौसम की जानकारी, ताज़ा खबरें, खेल और स्कोर की लाइव जानकारी के साथ वीडियो, तस्वीरें और म्यूज़िक भी सर्च कर सकते हैं।

आइए जानते हैं फोन की AppGallery के कुछ डेवलपमेंट्स जो ब्रांड ने इस फोन में किए हैं। ये AppGallery तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है और भारत समेत दुनिया भर के 170 देशों में इसके 400 मिलियन से अधिक मंथली यूजर्स मौजूद हैं। भारत में भी यह काफी तेज़ी से बढ़ रही है और टॉप 160 ऐप्स में से 95 फीसदी ऐप्स यहां पहले से मौजूद हैं और top 500 में से 85 फीसदी ऐप्स, ऐप गैलरी और पेटल सर्च के ज़रिए उपलब्ध हैं।

कीमत और ऑफर्स

HONOR 9S, फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त 2020 को दोपहर 12 बजे से 6,499/- रुपए में उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं, अपने फर्स्ट सेल ऑफर के तहत HONOR इस फोन पर ग्राहकों को 500 रुपए का डिस्काउंट और 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई भी दे रहा है। CITI Bank debit/ credit card aur ICICI Bank credit card se payment karne par 10% ka instant discount mil sakta hai. First sale ki deal ko aur mazedaar banana ke liye consumers HONOR 9S ko Rs. 999 per month pe bhi khareed sakte hai. साथ ही ब्रांड की ओर से HONOR 9S खरीदने वालों के लिए ‘कॉल एंड विन’ नाम का सीमित अवधि का कॉन्टेस्ट भी चल रहा है। आप 18002109999 पर कॉल करके इस कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं। Sabhi pratiyagio ko HONOR ki VIP सर्विस benefits bina kisi extra cost ke sath sath mein 3 महीने का हंगामा म्यूज़िक ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा हर हफ्ते 3 भाग्यशाली विजेताओं को HONOR Band 3 दिया जाएगा। कॉन्टेस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप HONOR के सोशल मीडिया हैंडल (Facebook, Twitter और Instagram) या फिर Flipkart पेज को फॉलो कर सकते हैं।

इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत को देखते हुए ये बात तो दावे से कह सकते हैं कि यह फोन वाकई में ‘वैल्यू फॉर मनी’ यानि पैसा वसूल है। वहीं, उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा है जो या तो सोशल मीडिया के लिए स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं या फिर पहली बार स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं। यह एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है, जिसमें शानदार डिस्प्ले, दमदार बैटरी और स्टोरेज- यानि वह सब कुछ जिसकी आपको ज़रूरत होती है बिंज वॉचिंग और बिंज ब्राउज़िंग के लिए।

LIVE TV