Himachal Pradesh: सीजन की सबसे अधिक बर्फबारी से ठिठुरा पूरा प्रदेश, देखें तस्वीरें

हिमाचल में बुधवार को येलो अलर्ट के बीच रोहतांग दर्रा और अटल टनल के साउथ पोर्टल में भारी बर्फबारी हुई। बुधवार को इस सीजन में हुई सबसे अधिक बर्फबारी के चलते लाहौल-स्पीति का अन्य क्षेत्रों से संपर्क कट गया है। इसके अलावा कल्पा, केलांग, सांगला, धौलाधार, डलहौजी, खड़ापत्थर और कुफरी में भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला सहित धर्मशाला, मनाली, कांगड़ा, चंबा, मंडी, भुंतर, सुंदरनगर में बारिश हुई। बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में सात डिग्री की कमी दर्ज हुई। बुधवार को प्रदेश की 56 सड़कें यातायात के लिए बंद रहीं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने वीरवार को भी प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। शुक्रवार से पूरे प्रदेश में धूप खिलने के आसार हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बर्फबारी जारी रही। लाहौल के भीतर यात्री परिवहन सेवा ठप हो गई है। रोहतांग दर्रा पिछले दो सप्ताह से बंद है। अब अटल टनल रोहतांग का मुहाना भी बुधवार को सोलंगनाला से आगे बंद हो गया है। 

13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा के साथ कुंजम पास, शिगरी ग्लेशियर, कुगती पीक, हमटा पास, इंद्रकिला, धौलाधार पर्वत श्रृंखला, चंद्रभागा की पहाड़ी, घेपन पीक, लेडी ऑफ केलांग पीक, बारालाचा पास, लद्दाखी पीक, फ्रेंडशिप पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा पीक, मूलिंग पीक, साच पास सहित घाटी के रिहायशी इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। 

काजा-ग्रांफू नेशनल हाइवे बर्फबारी के चलते मंगलवार शाम से ही बंद हो गया है। मनाली के पलचान से आगे सोलंगनाला के लिए वाहन सेवा बंद हो गई और मात्र फोर वाई फोर गाड़ियां ही चल रही हैं। उधर, जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में भी बुधवार को बर्फबारी जारी रही। रामपुर और आउटर सिराज की ऊंची चोटियों पर भी दोपहर बाद हल्की बर्फबारी हुई। 

झोर खंडन, किन्नर कैलाश, नाको का रियोपुरगिल, छितकुल की थोला पहाड़ियां, सांगला कंडा, भावावैली, निचार, बरी और छोटा कंबा सहित तीनों खंडों के अधिकांश ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी और फिसलन के चलते रोघी, आसरंग, नेसंग, छितकुल, हांगो, रिब्बा और रिस्पा आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़कों पर निगम की बसों की आवाजाही नहीं हो पाई है। 

मैक्लोडगंज के विश्व प्रसिद्ध ट्रैकिंग स्थल त्रियूंड की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी जारी है। जिला चंबा में बुधवार को डलहौजी के डैणकुंड, खज्जियार के पोलहानी, लक्कड़मंडी, काला टोप समेत भरमौर, किहार, होली और पांगी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।

बर्फबारी के चलते जिले के सलूणी, तीसा, भरमौर और पांगी करीब 12 सड़कें बाधित हैं। पांगी में भारी बर्फबारी के बाद बस सेवा पूरी तरह से ठप है। राजधानी शिमला में बुधवार सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद शहर में बादल बरसे।

LIVE TV