इन छुपी हुई जगहों की सैर है बेहद रोमांचकारी

खूबसूरत जगहोंघूमने के शौकीन लोग अक्सर नई-नई जगहों की सैर के लिए हमेशा तैयार रहते है. पर्वतचोटियों से लेकर झीलों, गांवों से लेकर रेगिस्‍तान और गुफाओं तक की भरमार हमारे देश में है. हमारे देश में कई ऐसी जगहें हैं, जिनके बारे में लोग अच्छी तरह से जानते हैं. वहीं कई ऐसी जगहें, जिनके बारे में कम लोग ही जानते हैं. कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अब तक अंजान होंगें.

खिमसार ड्यून विलेज (राजस्‍थान)

थार के रेगिस्‍तान से घिरे इस गांव के चारों तरफ रेत ही रेत है. ये गांव किसी अजूबे से कम नहीं है. यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. इसके पास एक खूबसूरत जगह खिमसार किला है, जोकि यहां से 15 मिनट की दूरी पर स्थित है. यहां आने का सही समय नवंबर से फरवरी के बीच का होता है.

बोर्रा गुफाएं

आंध्र प्रदेश की अराकु घाटी में स्थित बोर्रा गुफाओं को भारत की सबसे गहरी गुफाओं में से एक माना जाता है. इन गुफाओं की खोज 1807 में की गई थी. यह 2,313 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं. पारा, सोडियम और हैलोजन लैंप की उपस्थिति के कारण इन गुफाओं का आकर्षण और बढ़ जाता है. यहां सालभर में कभी भी आ सकते हैं.

भीमबेटका रॉक शैल्‍टर्स

मध्‍य प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है भीमबेटका रॉक शैल्‍टर्स. सदियों यूनेस्‍को द्वारा इसे विश्‍व धरोहर घोषित किया जा चुका है. सात पर्वतों के इस खूबसूरत और शानदार स्‍थल पर 750 रॉक शैल्‍टर्स हैं. भीमबेटका के पत्‍थरों पर खूबसूरत नक्‍काशी भी की गई है. इन पत्‍थरों पर संस्‍कृति और जीवन से संबंधित कई दृश्‍यों को उकेरा गया है. यहां आने का सबसे सही समसय अक्‍टूबर से मार्च तक है.

यह भी पढ़ेंः #BirthdaySpecial: फराह खान से झूठ बोलकर मिल गई थी फिल्‍म

लोकटक झील

मणिपुर के खूबसूरत पहाड़ों में स्थित लोकटक झील पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है. ये जगह फ्लोटिंग फुमदी के लिए लेाकप्रिय है. ये झील दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सुंदर झीलों में शुमार है. यहां आने का सही समय नवंबर से मार्च तक है.

चांद बावड़ी

राजस्‍थान के जयपुर से 95 किमी दूर स्थित ये विशाल कुंआ वास्‍तुकला का उत्‍कृष्‍ट नमूना है. इसमें 3500 गहरी सीढ़ियां और 13 कमरे हैं. जल संरक्षण के लिए इस बावड़ी को 800 ईस्‍वीं में बनवाया गया था. यहां आने का सही समय नवंबर से मार्च तक है.

फुग्तल मठ

धार्मिक और आध्‍यात्‍मिक मठ फुक्‍ताल में 70 से भी ज्‍यादा बौद्ध भिक्षु रहते हैं. ये मठ अपने आप में ही बेहद अनोखा है और ये लद्दाख के जांस्‍कार की लुंगनक घाटी में स्थित है. ये बौद्ध मठ गुफा के पास स्थित है. यहां पर ध्‍यान और अध्‍यात्‍म की प्रकिया को सीख सकते हैं. यहां आने का सही समय जून से सितंबर है.

 

 

LIVE TV