HDFC Bank App में आई गड़बड़ी हुई ठीक, बैंक ने कही यह खास बात

एचडीएफसी बैंक ने अपने मोबाईल बैंकिंग एप में आई खामी को ठीक कर लिया है। बैंक की ओर से मंगलवार को कहा गया कि उसे मोबाईल बैंकिंग ऐप में कुछ खामियां देखने को मिली है। इस पर बैंक प्राथमिकता से काम कर रहा है। बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों को इस समस्या की सूचना दी थी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह लेनदेन के लिए नेटबैंकिंग का उपयोग करें। इसी के साथ कहा गया कि मोबाईल बैंकिंग ऐप में आ रही इस समस्या को जल्द ही अपडेट किया जाएगा।

इसके तकरीबन एक घंटे बाद एचडीएफसी बैंक ने ट्वीट कर बताया कि मोबाईल बैंकिंग एप में आई समस्या को सुलझा लिया गया है। बैंक ने कहा कि ग्राहक अब नेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग एप दोनों का उपयोग कर लेनदेन के लिए कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक ने ट्वीट कर कहा कि हम मोबाईल बैंकिंग एप के साथ आ रही समस्या का अनुभव कर रहे हैं। हम इस समस्या को दूर करने में लगे हुए हैं। इसी के बाद जल्द ही इस बारे में अपडेट दिया जाएगा। इस बीच ग्राहकों से निवेदन किया गया था कि अपना पूरा लेनदेन करने के लिए नेटबैंकिंग का उपयोग करें।

LIVE TV