Haryana Board 12th Exam 2021 : हरियाणा सरकार ने रद्द की 12वीं की बोर्ड परीक्षा

केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच CBSE कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने भी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने इस संबंध में कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है।

BSEH Class 12 exams: Haryana board to conduct exam from home centre |  Education News,The Indian Express

शिक्षा मंत्री कंवर पाल के मुताबिक, हमने भी हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित की जानी वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। आगे उन्होंने कहा कि, हम केंद्र द्वारा लिए गए फैसले के साथ जा रहे हैं और बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड कक्षा 12 के छात्रों के परिणामों को संकलित करने के लिए कदम उठाएगा और इसके लिए तौर-तरीके जल्द ही तैयार किए जाएंगे।

गौरतलब है कि सीबीएसई परीक्षा रद्द करने का फैसला मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है। बैठक के बाद पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि, भारत सरकार ने बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। व्यापक विचार-विमर्श के बाद हमने एक निर्णय लिया है जो छात्रों के अनुकूल है, जो हमारे युवाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ भविष्य की रक्षा करता है।

LIVE TV