Crime News : 6 लोगों की हत्या कर बौद्ध भिक्षु बना, 30 साल बाद फर्रुखाबाद में पकड़ा गया

Crime News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कायगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 30 साल पुराने हत्या के दोषी को गिरफ्तार किया है। हत्या करने वाला ये आदमी बौद्ध भिक्षु बनकर घूम रहा था। बताया जा रहा है कि, आज से 30 साल पहले इस आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर साल 1991 में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनपुर गांव में 6 लोगों की हत्या कर दी थी इस हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट से सजा-ए-मौत मिली थी, इसके बाद से यह दोषी फरार था। वहीं गिरफ्तारी के बाद एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि, आरोपी ने बेटी को प्रेम प्रसंग में फंसा कर भगा ले जाने की रंजिश के चलते साल 1991 में सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था।

इस हत्याकांड में श्री कृष्ण, रामसेवक और किशोरी लाल को आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। इन तीनों अभियुक्तों ने उसी वर्ष 19 अगस्त 1991 में न्यायालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था. कानूनी प्रक्रिया के दांवपेच के बीच इन तीनों को जमानत मिल गई और यह कारागार से बाहर आ गए थे. सामूहिक हत्याकांड(mass murder) में ईसी एक्ट कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की तर्क सुनने के बाद तीनों आरोपियों को सजा-ए-मौत की सजा सुना दी थी।

Lata Mangeshkar की 93वीं जयंती आज, CM योगी अयोध्या में करेंगे लता चौक का उद्घाटन

Crime News : इस हत्यकांड के दोषी रामसेवक को बौद्ध भिक्षु के भेष में घूमते हुए फर्रुखाबाद में ट्रैफिक पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार होने के बाद जब पुलिस ने कड़ाई से की गई पूछताछ की तो उसने अपने इतने दिन फरारी जीवन बिताने के बारे में बताया कि वह दिल्ली चला गया था, जहां संगम विहार में बौद्ध दीक्षा लेकर अपना नाम परिवर्तित कराया और वहीं से बौद्ध भिक्षु के भेष में आकर जनपद बदायूं के कस्बा म्याऊं में बने बौद्ध मठ में रहता रहा।

Harsh Mahajan join BJP : कांग्रेस को बड़ा झटका, हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ कोंग्रेसी लीडर हर्ष महाजन बीजेपी में हुए शामिल

LIVE TV