हरीश रावत का त्रिवेन्द्र सरकार पर निशाना, बोले- प्रदेश के विकास कार्य पूरी तरह से ठप  

हल्द्वानी। त्रिवेन्द्र सरकार की लापरवाही की वजह से सरकार का खजाना खाली हो रहा है प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, बावजूद इसके प्रदेश के विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं। ये आरोप सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर जड़े हैं।

यह भी पढ़ें:- भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार वित्त वर्ष 2017-18 में 6.5 फीसदी रहने का अनुमान : सीएसओ

रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के लिये मार्च तक के बजट की व्यवस्था की थी, लेकिन त्रिवेन्द्र सरकार राज्य के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में  नालायक साबित हुई है।

यह भी पढ़ें:-स्नोडेन ने भी जताई आधार के गलत इस्तेमाल पर आशंका, कहा- नतीजा बस सरकारी दुरुपयोग

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, वह आने वाले फरवरी माह से पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे और मोदी सरकार के  4 साल के विकास मॉडल को जनता के सामने रखेंगे।

वहीं उन कारणों को भी तलाशने की कोशिश करेंगे जिनकी वजह से कांग्रेस की करारी हार हुई है। साथ ही साथ वे राज्य में मौजूद  देवी- देवताओं के मन्दिरों के दर्शन भी करेंगे।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/Y-1brWYNT_k

LIVE TV