
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगा कर जान दे दी। साढ़े चार बीघा जमीन पर फसल लगाने के लिए 9 लाख रुपये का कर्ज लेने वाले किसान के परिजनों ने बैंक मैनेजर और काश्तकारों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक कुलपहाड़ कोतवाली अन्तर्गत ग्राम भीमसिंह के खोड़ा निवासी किसान की साढ़े चार बीघा जमीन थी, जिस पर वह खेती करता था।
यह भी पढ़ें:- अकबर की निशानी मिटने से बेहद खुश ‘प्रयागवासी’, सीएम योगी को दे रहे ये तोहफा!
बताते हैं कि पिछले काफी समय से कुदरत की मार के कारण उस पर बैंक और साहूकारों का 9 लाख का कर्ज था। जिसे न चुका पाने के कारण वह परेशान चल रहा था।
यह भी पढ़ें:- डेंगू हुआ काबू के बाहर! मरीजों का आंकड़ा हुआ हज़ार के पार, बरतें ये सावधानियां
तंग आकर उसने फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। किसान की आत्महत्या की घटना से पूरा गांव सदमे में है।
देखें वीडियो:-




