खाने के हैं शौकीन तो छोड़ें ढोकला और खांडवी, नई गुजराती रेसिपी करें ट्राई

हांडवोअलग अलग तरह का खना बनाना कई लोगों का शौख होता है। कुछ लोगों के लिए कुकिंग सिर्फ एक काम नहीं हॉबी होती है। कुछ नया ट्राई करने वालों के लिए आज हम एक गुजराती डिश लेकर आए हैं। हम आपको गुजराती रेसिपी हांडवो बनाने की विधि बताएंगे।

सामग्री-

चने की दाल का आटा-एक कप

उड़द की दाल का आटा-एक कप

चावल का आटा-एक कप

दही-आधा कप

पानी-एक कप

हींग-चुटकी भर

एक आलू-कद्दू कस किया हुआ

लौकी-कद्दू कस किया हुआ

हरे मटर-आधी कप

प्याज- कद्दू कस किया हुआ

लहसुन- 2 कली

हरी मिर्च- एक बारीक कटी हुई

हल्दी पाउडर- आधा छोटा-चम्मच

अदरक- आधा छोटा-चम्मच

तिल- आधा छोटा-चम्मच

खाने वाला सोडा- आधा छोटा-चम्मच

नमक- स्वादानुसार

राई- आधा छोटा-चम्मच

कड़ी पत्ता- 3 पत्ते

यह भी पढ़ें: ऑल टाइम फेवरेट हैं ये देसी ब्रेकफास्ट

यह भी पढ़ें: सर्दियों में सिर्फ लहसुन की चटनी खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें कुछ नया

हांडवो बनाने की विधि-

सबसे पहले एक कटोरी में चने की दाल, उड़द की दाल और चावल का आटा लें।

इसमें दही मिला लें। इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लें और 10 घंटे तक रखकर छोड़ दें। इसे फूलने दें।

इसके बाद लौकी, हरी मटर, आलू, प्याज सभी कद्दू कस की हुई सब्जियों का अच्छे से मिश्रण बना लें।

इसके बाद इसमें अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, हल्दी, तिल और नमक मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।

सब्जियों का मिश्रण और आटे का मिश्रण मिलाकर तैयार कर लें।

इसके बाद आप इसे ढोकले की तरह भाप में बना सकते हैं।

तड़का लगाने के लिए कढ़ाई में तेल डालें और गर्म होने के बाद उसमें तिल, लाल मिर्च, कड़ी पत्ता डालें। उसके बाद इसे ढोकले पर डाल दें।

LIVE TV