गुजरात जा रहे हैं तो इन जगहों की सैर करना ना भूलें

 गुजरात वैसे भारत में कई जगहें हैं जहां लोग घूमना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ ऐसी जगहें जहां जाने के बाद आने का मन नहीं करता है. ऐसा ही एक जगह गुजरात है. गुजरात राजनीति के साथ ऐतिहासिक समुद्री तट आदि का मिला-जुला संगम हैं. यहां कई स्थान ऐसे हैं, जिनके बारे में जानने के बाद उन्हें देखे बिना नहीं रह सकते हैं.

गुजरात सिंधु घाटी सभ्यता का घर है.यहां सिन्धु घाटी के पुराने अवशेषों को देखा जा सकता है. सैर-सपाटे के साथ खाने के मामले में भी काफी मशहूर है. इस राज्‍य में कई खूबसूरत जगहें भी हैं, जो आपको इस खूसबूरत शहर से रूबरू करवाएंगीं.

गिर नेशनल पार्क

गिर नेशनल पार्क में वन्‍यजीवों को देखें देश में टाइगर्स को बिग कैट भी कहा जाता है. इस अभ्‍यारण्‍य में एशियाटिक शेर के अलावा पशुओं की 40 अन्‍य प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं, जिनमें स्‍पॉट हिरण, सांबर, गैज़ेले आदि भी शामिल हैं.

अहमदाबाद

अहमदाबाद को विश्‍व धरोहर शहर घोषित किया गया है.यहां पर अनेक इंडो-मुस्लिम स्‍थाप्‍त्‍यकला की उत्‍कृष्‍ट संरचना देख सकते हैं. अहमदाबाद की कुछ शानदार जगहों में स्‍वामीनारायण मं‍दिर, साबरमती आश्रम, सिदि सईद मस्जिद आदि मशहूर हैं.

दीउ

देश के अन्‍य तटीय स्‍थलों से दीउ बहुत अलग है और ये देश के कम लोकप्रिय स्‍थलों में से एक है. दीउ छोटा सा शहर एक पुल से गुजरात से जुड़ा हुआ है और यहां आकर बेहद अलग अनुभव होगा. दीउ में खूबसूरत तट जैसे घोग्‍ला बीच, नागोआ बीच, गोप्‍तीमाता बीच आदि देख सकते हैं. इसके अलावा नाईदा गुफाएं और ऐतिहासिक दीउ किला भी देख सकते हैं.

साबरमती आश्रम

साबरमती आश्रम में इतिहास को फिर से जीएं महात्‍मा गांधी द्वारा किया गया दांडी मार्च यहीं से शुरु हुआ था. इस आश्रम में एक संगहालय है, जहां पर महात्‍मा गांधी से जुड़े अवशेष, तस्‍वीरें और प्रदर्शनी आदि लगाई जाती है. इस आश्रम में 90 मिनट की सैर में मगन निवास, उपासना मंदिर आदि देख सकते हैं.

लक्ष्‍मी विलास पैलेस

राजसी ठाट-बाट से सजा लक्ष्‍मी विलास महल वड़ोदरा में स्थित है. ये खूबसूरत महल बकिंगघम पैलेस से चार गुना बड़ा बताया जाता है. ये इंडो सारासेनिक स्‍थापत्‍या कला की शैली में बना है और इसे 1890 में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ 3 ने बनवाया था. इस महल का एक हिस्‍सा पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है जोकि महाराजा फतेह सिंह संग्रहालय है. यहां पर संगमरमर और कांस्‍य की कलाकृतियां देख सकते हैं.

चंपानेर

चंपानेर के ऐतिहासिक स्‍थल इस शहर को छावड़ा राजवंश के राजा वनराज छावड़ा ने 8वीं शताब्‍दी में खोजा था. खूबसूरत प्राचीन शहर चंपा में कई किले, महल और मस्जिदें हैं, जिन्‍हें कई सालों पहले बनवाया गया था. इस शहर की इमारतों में हज़ार वर्ष प्राचीन जैन और हिंदू मंदिर भी हैं जो आज भी शानदार दिखते हैं. 3280 एकड़ में फैले चंपानेर पावधगढ़ आर्कियोलॉजिकल पार्क को जरूर देखें. इस शहर को राजा महमूद बेगाड़ा ने बसाया था और यहां पर नगीना मस्जिद, केवड़ा मस्जिद, कलिका माता मंदिर आदि देख सकते हैं.

रण ऑफ कच्‍छ

गुजरात का सफर रण ऑफ कच्‍छ को देखे बिना अधूरा है. ये दुनिया का सबसे बड़ा सॉल्‍ट रेगिस्‍तान है. कच्‍छ आने का सही समय रण उत्‍सव है दौरान है जोकि हर साल नवंबर के महीने में आयोजित किया जाता है.

 

LIVE TV