GST बिल इस साल में पास हो जायेगा

GST_56500703a021bएजेंसी/ नई दिल्ली : वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी HSBC ने हाल ही में बहु-प्रतीक्षित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को लेकर रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि GST बिल को इसी वर्ष के दौरान पारित किया जा सकता है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यह नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली अगले वर्ष में अप्रैल माह से लागू की जा सकती है.

HSBC का यह कहना है कि बाजार में छोटे दलों की मौजूदगी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इस कारण ही शोधन अक्षमता कानून और आरबीआई संशोधन विधेयक जैसे अन्य कानून को संसद में पारित किए जाने में मदद का माहौल बनने वाला है. एक शोधपत्र जारी करते हुए HSBC ने कहा है कि भारत के पास GST को पारित किए जाने का यह बहुत अच्छा मौका है.

यदि यह वर्ष 2016 के दौरान पारित हो जाता है तो इसे अप्रैल 2017 से लागू होने के लिए तैयार किया जा सकेगा. गौरतलब है कि GST को लेकर संसद में काफी समय से सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन विपक्ष के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है और इसे पास नहीं होने दिया जा रहा है.

LIVE TV