बच्चों के भविष्य से सरकार कर रही खिलवाड़, बाजार में नहीं मौजूद किताब

रिपोर्ट- आलोक रावत

पौड़ी। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के साथ ही गैर सरकारी स्कूलों में भी एनसीईआरटी की किताब को लागू किए जाने का प्रावधान किया गया है लेकिन अब भी एनसीआईआरटी की कई किताबें अब भी पूरी तरह से छप नहीं पाई हैं। जिससे अब भी सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं की पढाई पूरी तरह से नहीं हो पा रही है।

सर्व शिक्षा अभियान

हालांकि मुख्य शिक्षा अधिकारी जून प्रथम सप्ताह तक सभी पुस्तकों के बाजार में आने का दावा कर रहे हैं पुस्तको के न छपने से जनपद के तमाम प्राइवेेट स्कूल भी अब तक प्राईवेट पब्लीशर्स की बुक्स से ही पठन-पाठन करवा रहे हैं जिस पर भी कोई लगाम अब तक नहीं लग पाई हैं।

यह भी पढ़े: पदमश्री से सम्मानित मशहूर लेखक रस्किन बांड ने इस विचित्र और आदभुत जगह मनाया अपना Birthday

ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक का कहना है कि सरकारी स्कूलों की तरह से प्राइवेट स्कूलों में ही इन किताबों को अनिवार्य किया गया है ऐसा न होने पर सख्त कार्यवाही के भी निर्देश है। वहीं किताबों को जल्द से जल्द छपवाने के लिये टैंडर प्रोसेस के तहत सभी पुस्तकों को जल्द से जल्द छपवाने की बात कही गई है जिससे जल्द ही सभी पाठय्क्रमों की पुस्तकों छात्र-छात्राओं तक पहुंच जाएंगी और बाजारों में भी पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगी।

LIVE TV