Gorakhpur Weather गोरखपुर में बादलों की मौजूदगी ने बढ़ा दी उमस भरी गर्मी

आसमान में छाए बादलों के बीच से जमीं पर उतरने की धूप की कोशिश ने गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में उसम भरी गर्मी बढ़ा दी है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय के मुताबिक रह-रह कर हल्की-फुल्की बारिश के बीच गर्मी का सिलसिला अभी दो दिन तक जारी रहेगा।

मध्यम से भारी बारिश की तैयार हो रहीं परिस्थितियां, 29 तक दिखेगा असर

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि मध्यम से भारी बारिश की नई वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार हो रही हैं, जिसका प्रभाव 29 अगस्त की शाम से दिखने लगेगा। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम से कुछ पर मध्यम से भारी बारिश होगी। यह सिलसिला दो से दिन तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि एक निम्नवायुदाब की पट्टी राजस्थान से उत्तर प्रदेश, झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। इसके अलावा दो दिन पहले तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ एक निम्न वायुदाब क्षेत्र उड़ीसा तक आ गया है, जिसके 24 से 48 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम-उत्तर बिहार तक पहुंचने की संभावना है। यही परिस्थितियां 29 अगस्त से मंडलीय बारिश की वजह बनेंगी।

हीट इंडेक्स बढ़ा रहा गर्मी का एहसास

वातावरण की नमी, आसमान में छाए बादल और बादलों से बीच से धूप के निकलने की कोशिश। यह परिस्थितियां हीट इंडेक्स को बढ़ा दे रही हैं। ऐसे में रिकार्ड तापमान से अधिक की गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है। गुरुवार की सुबह 27.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया लेकिन मौसम की विशेषज्ञ के मुताबिक हीट इंडेक्स का आंकड़ा 37 डिग्री सेल्सियस रहा। यानी एहसास भी 37 डिग्री की गर्मी का ही हो रहा है।

LIVE TV