
(कोमल)
UP MLC Election 2022 Update: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए 36 सीटों में से 26 सीटों पर मतदान जारी है, बाकी नौ सीटों पर सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में शानदार जीत के बाद अब बीजेपी विधान परिषद चुनाव जीतकर विधान परिषद में भी सबसे बड़ी पार्टी बनने की कोशिश में जुटी है। वही गोरखपुर चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही अनिल कुमार ने एक मिसाल पेश कर सभी का दिल जीत लिया. जिसके बाद पुलिस महकमे से लेकर अन्य जगहों पर भी उनकी चर्चा हो रही है ।

आपको बता दे की, सिपाही अनिल अपने बूथ के बाहर दोनों पैरों से दिव्यांग ग्राम बनचरा के बीडीसी सदस्य संदीप सिंह देखा. उन्होंने तत्काल बनचरा के बीडीसी सदस्य संदीप सिंह को गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही अनिल ने एक मिसाल कायम की. बता दें कि गोरखपुर में एमएलसी चुनाव को लेकर दो घंटे में 21 फीसदी मतदान हुआ है. यहां 697 वोट सुबह 10 बजे तक डाले गए।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला. मतदान के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस पूरे प्रदेश में MLC सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं. मैं यहां अपना मतदान करने आया हूं।