एसडीएम मलिहाबाद और एसपी ग्रामीण की मौजूदगी में गोपेश्वर गौशाला में हुई आंशिक कोविड संक्रमित आश्रय केंद्र की शुरुआत

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा भारती के तत्वधान में गोपेश्वर गौशाला में आंशिक कोरोना संक्रमित आश्रय केंद्र आरंभ किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी मलिहाबाद अजय कुमार राय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदयेश कुमार, डॉक्टर इंदु लता, ललित पांडे की पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग उमेश त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयं संघ के यह खंड कारवां काकोरी अभिषेक, खंड कारवां मलिहाबाद प्रवीण, जिला सेवा प्रमुख त्रिभुवन, मलिहाबाद थाना प्रभारी चिरंजीव मोहन, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, शैलेंद्र पांडे, राघवेंद्र सिंह, खंड गो सेवा प्रमुख आनंद साहू, आदि लोग भी उपस्थित रहे।

आश्रय केंद्र के प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया यहां पर उन लोगों को प्राथमिकता के तहत रखा जा रहा है जिनका छोटा परिवार है घर में कोई देखरेख करने वाला नहीं है इसी के साथ वह आंशिक रूप से संक्रमित है। इस दशा में उन्हें यहां आइसोलेट किया जाएगा और भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी। प्रांत गौ संवर्धन एवं प्रबंधक गौशाला उमाकांत गुप्ता ने बताया मलिहाबाद ब्लाक के अंतर्गत जो भी ऐसे परिवार हैं जिनका परिवार छोटा है घर पर कोई करने वाला नहीं है ऐसे लोगों को यहां रख कर के प्रातः योग कक्षा, संतुलित आहार, दवाइयां ऑक्सीजन और पौष्टिक आहार का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला परिवार अन्य भी ऐसी सामाजिक सेवाओं में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।

LIVE TV