GOOGLE SCIENCE फेयर में भाग लेनेे का मौका

AAEAAQAAAAAAAAP1AAAAJDQ0NDJmMmNkLTE1YmUtNDI2Zi1iOWMzLTY1YzU0MDkyOGU2OQएजेंसी/ यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइंस एंड इंजीनियरिंग कॉम्पिटीशन है। इसमें दुनियाभर से 13 से 18 वर्ष के स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। विद्यार्थी चाहें तो अकेले या टीम बनाकर भी इस कॉम्पिटीशन में भाग ले सकते हैं। इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: 18 मई, 2016

छात्रवृत्ति : गूगल की ओर से विजेता को 50 हजार डॉलर (33 लाख रु.) की छात्रवृत्ति मिलेगी व उन्हें नेशनल ज्योग्राफिक ट्रिप पर भेजा जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.googlesciencefair.com

LIVE TV