Google Doodle: अमेरिकन सिंगर बीबी किंग को google ने दी श्रद्धांजलि, कभी किया था कॉटन फैक्ट्री में काम

किंग ऑफ ब्लूज के नाम से मशहूर सिंगर बीबी किंग की आज 94वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर गूगल ने 16 सितंबर को डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है.  इस फोटो में बीबी किंग एक गिटार के साथ नजर आ रहे हैं.

 

bb king

बीबी किंग का जन्म 1925 में मिसिसिप्पी के इत्ता बेना शहर में हुआ. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मिसिसिप्पी के ही इंडियानोला में एक कॉटन निकालने वाली फैक्ट्री में काम कर शुरू किया था. लेकिन, संगीत के प्रति उनका रुझान शुरू से ही था. वे चर्च में गॉस्पेल गाया करते थे. संगीत के प्रति अपने इस पैशन को उन्होंने आगे बढ़ाने की सोची और ज्यूक ज्वॉइंट्स और लोकल रेडियो में काम करना शुरू किया.

 बैंक के स्ट्रांग रूम को तोड़ने का असफल प्रयास…

उनके संगीत को पहले ‘Beale Street Blues Boy’ के नाम से पुकारा जाने लगा, जिसे बाद में छोटा कर ‘Bee Bee’ और ‘B.B’ नाम दिया गया. बस यहीं से उनका नाम बीबी किंग पड़ गया. 1949 में उन्होंने अपने पहले गीत थ्री ओ क्लॉक ब्लूज गाने की रिकॉर्डिंग की.

 

उनके कुछ मशहूर म्यूजिक एलबम्स में सिंगिंग द ब्लूज, सिंग्स स्प‍िरिच्युल्स, माई काइंड ऑफ ब्लूज और इंडियानोला मिसिसिप्पी सीड्स बेहद मशहूर हैं. 14 मई 2015 को लॉस वेगस में 89 की उम्र में बीबी किंग ने अपनी आखिरी सांस ली.

 

गूगल डूडल पेज के मुताबिक बीबी किंग का ये डूडल रॉक-बेस्ड गेस्ट आर्टिस्ट स्टीव स्पेंसर और ब्रुकलिन-बेस्ड गेस्ट एनिमेटर नयेली लैवेनडेरॉस ने मिलकर बनाया है.

LIVE TV