Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में हल्की उछाल, जानिए कितना हुआ दाम

चांदी की बात करें तो पिछले कारोबार के 59,485 रुपये के दाम के मुकाबले आज यह 28 रुपये बढ़कर 59,513 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत में थोड़ी तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 17 रुपये बढ़कर 48,257 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में कीमती धातु 48,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

इस संदर्भ में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 17 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 23.42 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी।

भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।

LIVE TV