Gold Price Today: 481 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला सोना, चांदी 555 रुपये हुई महंगी

गुरूवार को दिल्ली में सोने एवं चांदी की कीमत में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। एचडीएफसी सेक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजारों से प्रभावित होकर आज सोने का भाव 481 रूपये बढ़कर 48,887 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पीली धातु बुधवार को 48,406 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी की बात करें, तो पिछले कारोबारी सत्र के 62,947 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले आज चांदी का भाव 555 रुपये बढ़कर 63,502 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,841 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 24.16 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।  इन कारकों से प्रभावित हुई कीमत
इस संदर्भ में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और यूरोपियन देशों द्वारा प्रोत्साहन पैकेज की घोषणाओं की उम्मीद से सोना महंगा हुआ है। साथ ही कोरोना वायरस महामारी की वैक्सीन पर सकारात्मक खबरों से भी कीमत प्रभावित हुई है।

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 420 रुपये की तेजी के साथ 49,367 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 420 रुपये यानी 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 49,367 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,253 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। 

चांदी की वायदा कीमत 785 रुपये की तेजी के साथ 64,110 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 785 रुपये यानी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 64,110 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 11,971 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

LIVE TV