Gold Price Today: सोने की चमक हुई महंगी, जानिए क्या है चांदी का हाल

आज यानी सोमवार को पहले कारोबारी सप्ताह की शुरुआत होते ही सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। यदि बात करें MCX एक्सचेंज की तो दिसंबर के सोने के भाव बढ़कर 50,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए। यदि बात करें वैश्विक बाजार में सोने की कीमत के बारे में तो इस स्तर पर भी सोने के भाव ने उछाल मारी है। ब्लूमबर्ग के अनुसार सोने का वैश्विक भाव कॉमेक्स पर कुल 0.07 फीसद बढ़त के साथ कुल 1,876.90 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया।

सोने के साथ यदि बात करें चांदी की तो घरेलू बाजार में इसकी कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। बतादें कि दिसंबर, 2020 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 0.06 फीसद घट कर 62,113 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। यदि बात करें वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत के बारे में तो इस स्तर पर भी चांदी की कीमतों ने कमी दिखाई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार चांदी का वैश्विक स्तर पर भाव 0.33 फीसद गिरावट के साथ 24.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी।

LIVE TV